Bhanupratappur by-election: छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. क्योंकि इस उपचुनाव के बाद सीधे मिशन 2023 में राजनीतिक पार्टी उतरेगी. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टी तेज हो गई है. इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. सबसे पहले बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए है. ब्रह्मानंद नेताम पर पार्टी ने भरोसा जताया है. एबीपी  न्यूज ने  ब्रह्मानंद नेताम को टिकट मिलने की संभावना पहले ही जताई थी. आज इसपर मुहर लग गई है. बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उमीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.


आज ही कांग्रेस कर सकती प्रत्याशियों का एलान
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की दो बैठकें कर चुकी है. पहली बैठक में 14 दावेदारों ने उम्मीदवारी पेश की है. इसके बाद इन नामों पर पार्टी ने सर्वे कराया. सोमवार को फिर बैठक कर 4 नामों का पैनल हाईकमान भेजा गया. इसमें मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी और कांग्रेसी नेता बीरेश ठाकुर का नाम सबसे आगे है. इसके बाद भी सावित्री मंडावी सबसे मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही है. बताया जा रहा है की कांग्रेस आज अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर सकती है.


17 लोगों ने पेश की थी दावेदारी
बीजेपी चुनाव समिति ने भी बैठक 5 नामों का पैनल हाईकमान के पास भेजा था. बीजेपी के पास 17 लोगों के नाम सामने आए थे. जिन्होंने उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी. इसमें शॉर्टलिस्ट कर पार्टी ने 5 नाम शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा था. इसके बाद मंगलवार को पार्टी ने टिकट का ऐलान कर दिया है.


केवल 2 दिन बचा है नामांकन दाखिल करने का समय
गौरतलब है विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन के बाद ये उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए 10 नवंबर से प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुरू हो गया. अबतक दर्जन भर से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी से किसी ने नामांकन दर्ज नहीं किया है. 17 नवंबर तक सभी राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज करेंगे. इसके लिए केवल 2 दिन का समय बचा है. इसलिए माना जा रहा है की आज कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी के नाम एलान कर सकती है. कल यानी 16 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ दोनों ही पार्टियों के उमीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.


Chhattisgarh Politics: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशी का एलान, जानें किसे मिला टिकट