Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को बताया अनैतिक, रमन सिंह ने सीएम की भाषा का स्तर बताया
Chhattisgarh BJP: बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है. इसकी जानकारी पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी.
![Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को बताया अनैतिक, रमन सिंह ने सीएम की भाषा का स्तर बताया Chhattisgarh BJP Governor Anusuiya Uikey PM Modi Security Breach Congress ANN Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को बताया अनैतिक, रमन सिंह ने सीएम की भाषा का स्तर बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/47c69743b6a62c695276f2ad5d254c33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर चूक हुई है, लेकिन सियासत छत्तीसगढ़ में तेज हो गई है. शनिवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों की कड़ी निंदा के साथ पलटवार किया है. ये प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय नेतृत्व में राज्यपाल से मिला.
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने साधा निशान
शनिवार को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत दिग्गज नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है. एक घंटे की मुलाकात के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है, वो अनैतिक है. प्रधानमंत्री के लिए नौटंकी जैसे शब्दों का इस्तेमाल गलत है. मुख्यमंत्री होकर भी सरपंच स्तर की भाषा का प्रयोग छोटी मानसीकता को दिखाता है. आगे उन्होंने कहा कि घटना से लोगों के खूनी इरादे का पर्दाफाश हुआ है. पंजाब कांग्रेस सरकार की बदनीयती है. षड्यंत्र से लगता है की प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश है.
सीएम का पीएम पर निशाना
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने पंजाब में हुए घटना पर प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम आवास कार्यालय पर सवाल उठाया था. वहीं शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री को अपने सुरक्षा एजेंसियों पर विश्वास नहीं रहा. देश के किसानों पर विश्वास नहीं रहा. जब किसान बात करना चाहते है तो समय नहीं देते हैं, डेढ़ साल हो गया. आज उनको किसानों से खतरा है. सीएम ने आगे कहा ये देश किसानों का देश है और आपको किसानों से ही खतरा है. सवाल तो इस बात का है कि प्रधानमंत्री अगर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं तो देश की सुरक्षा क्या करेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: आईपीएस की नौकरी छोड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)