Durg News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) से पहले  ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के आरोप में रायपुर से कांग्रेस पार्टी (Congress) के महापौर एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है. ईडी के जरिये छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले को उजागर करने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सत्तासीन कांग्रेस को एक बार फिर से घेरना शुरु कर दिया, तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के आरोपों का हर तरह से जवाब दे रही है. 


दरअसल छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले को ईडी ने उजागर किया है, जिसे राजनीतिक रुप से भुनाने के लिए बीजेपी कांग्रेस को घेरने में लगी है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने शराब घोटाले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर कई संगीन आरोप लगाए. इस दौरान अरुण साव ने कहा कि ईडी ने कांग्रेस नेता और रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर 2 हज़ार करोड़ से अधिक के शराब घोटाले का खुलासा किया है. ईडी के अनुसार घोटाले के इस रकम में से अपना कमीशन रख कर अनवर ढेबर शेष राशि ‘पॉलिटिकल मास्टर’ को सुपुर्द कर दिया करता थे. इस अवैध पैसों से ‘राजनीतिक गतिविधियां’ संचालित होती थी.


सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं- अरुण साव


मीडिये से बात करते हुए अरुण साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज शर्मसार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता से शराबबंदी का वादा कर जनादेश लिया था और आज उसी शराब में घोटाले सामने आया है. अरुण ने कहा कि राज्य की सरकार प्रदेश के गरीब जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है. जिस तरह से इतना बड़ा शराब घोटाला और ऐसे घोटालेबाज सरकार जिसने शराबबंदी का वादा करके सत्ता हासिल की है और इतना बड़ा शराब घोटाला किया है. छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ये धोखा और अन्याय है ऐसे सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. हम यह मांग करते हैं कि घोटाले से जुड़े ये सभी मामले एमपी-एमएलए कोर्ट में चले. इसकी फ़ास्ट ट्रैक में सुनवाई हो. अगर मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा नहीं देते हैं तो ये तमाम मामले प्रदेश से बाहर सुनवाई कर जल्द से जल्द इस पर फ़ैसला हो.


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने मांगे इन सवालों के जवाब


छत्तीसगढ़ में ईडी के जरिये शराब घोटाले को उजागर किये जाने के बाद, प्रदेश में बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिये के जरिये कांग्रेस से चार सवालों के जवाब मांगे हैं. उन्होंने शराब गोटाले को लेकर राज्य सरकार से पूछा कि  1. यह सर्वोच्च कार्यपालिक राजनेता कौन हैं, जिसका करीबी संबंध अनवर ढेबर से है? 2. जिन कार्यपालिक राजनेता को अनवर ढेबर की लूट का हिस्सा मिलता था वे कौन लोग हैं? 3. क्या इस सिंडिकेट के बारे में रायपुर नगर निगम महापौर को जानकारी थी या नहीं? अगर उनको जानकारी थी तो इसकी शिकायत उन्होंने सरकार या कांग्रेस संगठन से की थी? 4. क्या अनवर ढेबर अपने महापौर भाई के लिए प्रदेश के सर्वोच्च नेता की शह पर काम कर रहे थे?



कांग्रेस ने किया पलटवार


बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते कांग्रेस नेता और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का राजनीतिक तौर पर मुकाबला नहीं कर पा रही है. इसलिए मुख्यमंत्री और सरकार की छवि खराब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 


ED की प्रवक्ता बनी है बीजेपी- सुशील आनंद शुक्ला


सुशील आनंद शुक्ला ने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसियां छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के यहां कार्रवाई करती है व्यापारियों के यहां कार्रवाई करती है उसके बाद उनके द्वारा कुछ आंकड़े दिए जाते हैं, जिन आंकड़ों का कोई भी आधार सामने नही रखा जाता है. उन आंकड़ों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं ट्वीट करते हैं जैसे भारतीय जनता पार्टी के नेता ईडी के प्रवक्ता बने हुये है. सुशील आनंद शुक्ला बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलत कर रहा है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करेगी. लेकिन सरकार की छवि खराब करने के लिए इस प्रकार के भ्रामक माहौल तैयार किया जाएगा तो हम उसका राजनीतिक रूप से मुकाबला करेंगे और बेनकाब भी करेंगे.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: नंद कुमार साय के कांग्रेस में आने से BJP के लिए यहां बिगड़ेंगे समीकरण? पार्टी के सामने अब है ये चुनौती