Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को सिर्फ एक साल बचे हैं.ऐसे में बीजेपी ने अपने जीत की तैयारी के लिए बस्तर से इसकी शुरुआत कर दी है. बस्तर प्रभारी संतोष पांडे ,बीजेपी  विधायक शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप पिछले तीन दिनों से बस्तर के सभी विधानसभा सीटों में लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं.


वहीं अपनी बैठक के तीसरे दिन बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने नारायणपुर पहुंचे.यहां वो कार्यकर्ताओं से भी मिले.साथ ही बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी चुनाव के लिए गुटबाजी छोड़ एकजुट होकर कांग्रेस की चार साल की विफलता को बताने के लिए डोर टू डोर अभियान शुरू करें.


चुनाव की तैयारी में जुटे बीजेपी के नेता


दरअसल बीजेपी के बस्तर प्रभारी संतोष पांडे और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा  पिछले तीन दिनों से बस्तर प्रवास पर हैं.जगदलपुर और दंतेवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद गुरुवार को नेताओं ने नारायणपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर में देने के लिए का.साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो कांग्रेस की
विफलताओं को  भी घर- घर बताएं.


चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी-बीजेपी के बस्तर प्रभारी संतोष पांडे


आमसभा को संबोधित करते हुए संतोष पांडे ने कहा "विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है,चार साल में उन्होंने जिस तरह से छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के भोले-भाले आदिवासियों को सुहावने सपने दिखाकर धोखा दिया है, उसको लेकर आगामी चुनाव में जरूर बस्तर की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार योजनाओं के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है.जमीनी स्तर पर एक भी योजना का लाभ बस्तर वासियों को नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा बस्तर की जनता कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे ही.इसके अलावा संतोष पांडे ने कहा कांग्रेस  ने बस्तर की जनता के साथ बस छलावा किया है. इसके अलावा कुछ नहीं किया है.


प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप बोले-आदिवासी वर्ग के आरक्षण को समाप्त किया गया


वहीं प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा "आदिवासी वर्ग के आरक्षण को समाप्त किया गया है. केंद्र सरकार की गरीब परिवारो के लिए बनाई गई जनहित की योजनाओं पर राजनीति की जा रही है.केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखो  बस्तरवासियों को वंचित किया जा रहा है. यही नहीं केंद्र की बाकी योजनाओं का भी लाभ सरकार बस्तर के ग्रामीणों तक पहुंचाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.उन्होंने कहा चार साल के कार्यकाल में ही कांग्रेस के प्रति बस्तर की जनता का गुस्सा फूट चुका है. यही वजह है कि बीजेपी की आमसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच  रहे हैं.साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है."


Chhattisgarh: कच्ची शराब बनाने वालों को पकड़ने गई आबकारी विभाग और पुलिस टीम हमला, 12 घायल