Gaurela-Pendra-Marwahi News: सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे किसी के खिलाफ टिप्पणी करना कितना महंगा पड़ सकता है. इसकी बानगी इन दिनों छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है. हाल ही में पूर्व आईएएस और बीजेपी नेता ओपी चौधरी के खिलाफ कोरबा जिले में एफआईआर दर्ज किया गया है. ओपी चौधरी ने कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर अकाउंट से कोयला चोरी से संबंधित एक वीडियो पोस्ट किया था जिसे कोरबा जिले से कोयला चोरी का बताया था.


पुलिस ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और पुलिस ने मामले में ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं बीजेपी नेता पुष्पेंद्र तिवारी को भी विवादित पोस्ट के मामले गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले पेंड्रा के पतगवा के रहने वाले महर्षि गौतम को गिरफ्तार किया गया है. जिसने राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री को गोली मारने का आदेश मांगने जैसा पोस्ट फेसबुक पर किया था.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर की थी टिप्पणी


इसी क्रम गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धार्मिक मामले में विवादित पोस्ट सहित मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले कथित बीजेपी नेता के खिलाफ गौरेला थाने में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, मरवाही के मटियादांड गांव में स्थित एक मस्जिद को लेकर 11 जून को गौरेला के बीजेपी नेता पुष्पेंद्र तिवारी ने विवादित पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी टिप्पणी की थी. जिसे बाद में दूसरे लोगों ने भी शेयर करते हुए पोस्ट किया था.


इस मसले को लेकर सोमवार को कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस को शिकायत की. जिस पर गौरेला के पुष्पेंद्र तिवारी के खिलाफ गौरेला थाने में मामला दर्ज किया गया है. वहीं उसके पोस्ट को शेयर करने वाले बिलासपुर की गौरी गुप्ता और राजनांदगांव के रहने वाले गुलशन हिरवानी के खिलाफ मामल दर्ज किए जाने की खबर है.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गर्मी की विदाई और मानसून आने का संकेत देते हैं ये फूल, जानें क्या है इसकी खासियत?


गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर


इधर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गौरेला निवासी कथित बीजेपी नेता पुष्पेंद्र तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक महीने में सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करने वालो के खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. गौरेला पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में पुष्पेंद्र तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.


Chhattisgarh Road Safety: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों पर लगेगी लगाम, अब सोशल मीडिया के जरिये किया जाएगा जागरूक