Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार (7 दिसंबर) को 'मेरा संविधान-मेरा अभिमान' कार्यक्रम के समापन समारोह में बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने कहा, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा में चेताया था कि इस देश को गरीबी या बाहरी ताकतों से नहीं, बल्कि देश के जयचंदों और मीरजाफरों से सबसे बड़ा खतरा है. उनकी यह बात आज सच होती दिख रही है.


इस कार्यक्रम का आयोजन रायपुर में शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में किया गया, जिसमें रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. जबकि राकेश सिन्हा ने मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा, "डॉ. अंबेडकर ने जिस खतरे की आशंका जताई थी, वह आज सच साबित हो रही है." 


राकेश सिन्हा ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, "अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस जैसे लोग देश के संविधान पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला कर रहे हैं और उनके एजेंट देश के भीतर संविधान पर खतरा बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. संविधान केवल एक लिखित दस्तावेज नहीं है, बल्कि इसे संचालित करने वाले लोगों के चरित्र और नैतिकता पर आधारित होता है. यही कारण है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में संविधान होते हुए भी वे संकट में हैं."  


कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को संविधान की मूल भावना को समझने पर जोर दिया. अग्रवाल ने कहा, "भारत का संविधान न केवल हमारे लोकतंत्र की नींव है, बल्कि यह हमारी एकता, अखंडता और विविधता का मार्गदर्शक भी है. आजादी के बाद भारत अगर पल्लवित, पुष्पित और विकसित हो रहा है तो उसका सबसे बड़ा आधार हमारा संविधान है. भारत का संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है. हमें न केवल अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, बल्कि अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिए."  



ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: महिला पर लगाया मुखबिरी का आरोप, नक्सलियों ने घर में घुस कर उतारा मौत के घाट