Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब एक बीजेपी नेता (BJP)ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के दौरान आत्मदाह (self immolation) करने की कोशिश की है. कुर्सी से छोड़ कर टेबल में बैठ गए और चिल्लाते हुए केरोसिन (kerosene) की बोतल अपनी शरीर में उंडेल दी और नेता ने खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगा. इतना देख बैठक में मौजूद बाकी सदस्य हक्का बक्का हो गए और बीजेपी नेता को उबड़ी मुश्किल से रोका गया. लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (video viral) हो रहा है.


बीजेपी नेता ने खुद पर केरोसिन डालकर हंगामा मचाया
दरअसल, हर महीने की तरह इस अगस्त महीने में गुरुवार को जिला पंचायत ने सामान्य सभा की बैठक बुलाई थी. इसमें कांग्रेस और बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए. लेकिन बीजेपी के नेता और जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव बैठक के दौरान 15 वें वित्त की राशि को लेकर हंगामा करने लगे. उन्होंने सत्ता पक्ष के लोगों पर पैसे के आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया. इसी बीच अचानक उन्होंने गुस्से में चुपके से अपने साथ लाए केरोसिन को अपने ऊपर डालने लगे. इस देख कर सामान्य सभा की बैठक में हड़कंप मच गया. जब खुबलाल ध्रुव ने जेब से माचिस निकालने की कोशिश की तो जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी मुश्किल से बीजेपी नेता को रोका.


कांग्रेस ने कहा बीजेपी की ओछी राजनीति 
सामान्य सभा में हुई हंगामे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे और खुबलाल ध्रुव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने बीजेपी नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि बीजेपी नेता को कोई गंभीर चोट नहीं है. वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ने खूबलाल ध्रुव के बवाल पर इसे बीजेपी की ओछी राजनीति बताया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह के हरकत कर सदन को डराने का काम कर रही है. सदन पवित्र जगह है. इतिहास में पहली ऐसा हुआ है. 


बीजेपी नेता खुबलाल ध्रुव पर कार्यवाही की तैयारी 
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकार ने ये भी कहा कि जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव के द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान मिट्टी तेल सदन के अंदर लाया गया. पूरी तरह से गलत है और सदन के खिलाफ है. सभा में आप अपनी बातों को रख सकते हैं. अपनी अधिकारों की बात कर सकते हैं. 15वें वित्त की राशि के लिए किसी व्यक्ति को तय नहीं किया जाता की इतना लाख रुपए दिया जाएगा, न ही क्षेत्र के हिसाब से तय होता है. कार्ययोजना के हिसाब से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और सभी सदस्यों के सहमति से कार्ययोजना को अनुमोदित करते हैं. लेकिन आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कहा गया है कि सदन के अंदर इस तरह को हरकत के लिए जो भी कार्यवाही होगी हम करेंगे.


बीजेपी का आरोप कांग्रेस को 33 लाख और बीजेपी को 10 लाख
उधर हंगामे के बाद बीजेपी नेता के आत्मदाह करने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बीजेपी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने भी वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि भूपेश सरकार के लूट तंत्र से पीड़ित जिला पंचायत धमतरी के सदस्य खुबलाल ध्रुव ने जिला बैठक सभा मे आत्मदाह करने की कोशिश की है. केंद्र सरकार की 15वीं वित्त की राशि के आवंटन में लुटेरी कांग्रेस पंचायत के कांग्रेस सदस्यों को 33 लाख व बीजेपी सदस्यों को 10 लाख आवंटित कर रही है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: सरगुजा की 9 रिजर्व विधानसभा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी का दांव शुरू, जानें- समीकरण