Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है. सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ग्राउंड पर लड़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के नेता दो महीने में 66 विधानसभा और राज्य की 11 हजार ग्राम पंचायतों तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं जमीनी मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए 8 और 9 जनवरी को राजनांदगांव में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी की क्या रणनीति बनी है. आइए हम आपको बताते हैं.
राजनांदगांव में दो दिन तक बीजेपी की बैठक
दरअसल 8 जनवरी को बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी बैठक शुरू हुई. ये बैठक 9 जनवरी देर शाम तक चली. इस लंबी बैठक में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई है. वहीं बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी ने पिछले दो महीने का रिपोर्ट कार्ड भी लिया है. बैठक में बताया गया है कि बीजेपी के नेताओं ने राज्य की 90 में से 66 विधानसभा में काम पूरा कर लिया है. यही नहीं हर विधानसभा स्तर पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया.
बीजेपी अब तक 11 हजार में से 5 हजार पंचायत पहुंची
बैठक में पदाधिकारियों ने बताया है कि गांव गांव पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी जुटाई गई. प्रदेश भर में पीएम आवास योजना में बड़ी खामियां मिली है. इसलिए बीजेपी ने प्रदेशभर के 11 हजार पंचायतों में से करीब 5 हजार तक पहुंची है. इस दौरान बीजेपी को ग्रामीणों से 3 लाख 50 हजार आवेदन मिले हैं. साथ ही 11 हजार पंचायतों तक पहुंच कर ग्राउंड रिपोर्ट बनाने का दावा किया गया है.
गरीबों को पीएम आवास दिलाने के लिए लड़ेगी बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस बैठक के प्रमुख मुद्दों को लेकर सोमवार को राजनांदगांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम आवास योजना से राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने की बड़ी रणनीति के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से छत्तीसगढ़ में 2015 से 2018 तक 6 लाख से अधिक मकानों का निर्माण हुआ है. प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 200 तक मकान बनाए गए. लेकिन कांग्रेस सरकार में राज्य के लगभग 16 लाख प्रधानमंत्री आवास राज्यांश न मिलने के कारण बंद पड़े हैं. इसलिए बड़े आंदोलन की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि बीजेपी पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिलाने के लिए पदयात्रा करेगी. इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र में विधायकों का घेराव किया जाएगा. शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर के कार्यक्रम की भी योजना बनाई गई है.
जल्दी शुरू होगी बीजेपी की प्रदेश भर में पदयात्रा
बीजेपी की मीटिंग में कुल मिलाकर एक ही प्रमुख रणनीति बनी है. राज्य में आने वाले समय में बीजेपी बड़े आंदोलन करने वाली है. वो है प्रधानमंत्री आवास योजना. इसकी रूपरेखा कैसी होगी इसपर अबतक बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जल्द ही प्रदेश भर में बीजेपी की पदयात्रा शुरू होने वाली है. इसके बाद विधानसभा घेराव किया जाएगा. यानी बीजेपी केंद्रीय योजनाओं को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से लड़ने की रणनीति बना रही है.
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने क्या कहा
इसके अलावा इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी के पदाधिकारियों से कहा है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों जगह से कांग्रेस सरकार जाएगी. यह भी इत्तेफाक है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ने राजस्थान से कोई आया है. माथुर ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई एक कलाकार और अभिनय करने वाले राजनीतिज्ञ से है. इसलिए पूरी ताकत और संकल्प के साथ कार्य करें. विजय जरूर प्राप्त होगी. सत्य की जीत जरूर होगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को फिर से अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने के लिए इस कांग्रेस सरकार को हटाना है. ग्राउंड के कार्यकर्ताओं से जुड़ कर उन्हें प्रोत्साहित करना है. सारी बातों को छोड़कर केवल 2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के संकल्प को लेकर कार्य करें.
Bilaspur Crime: सगाई के बाद रुकी शादी तो दूसरी पर आ गया दिल, रेलकर्मी ने मंगेतर का कराया गर्भपात