Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी और महिला अपराध के खिलाफ बीजेपी (BJP) महिला मोर्चा अब राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है. इसके लिए एक महीने तक हर स्तर पर बैठक की जाएगी और नवंबर में एक लाख महिलाओं के साथ हुंकार रैली निकाली जाएगी. इसमें खास बात ये है की बीजेपी का फोकस इस बार राजधानी रायपुर (Raipur) की जगह न्यायधानी बिलासपुर है. जहां तीन नवंबर को बिलासपुर में महिला मोर्चा का पहला बड़ा प्रदर्शन होगा.
एक लाख महिलाएं हुंकार रैली में होंगी शामिल
दरअसल कांग्रेस के शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने बड़े आंदोलन का रूपरेखा तैयार किया है. इसको लेकर बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने मंगलवार को बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया है. इसमें बताया गया है कि 29 और 30 सितंबर को सभी जिलों में बैठक आयोजित की जाएगी. एक और दो अक्टूबर को विधा000नसभा स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ग्राम स्तर पर जाकर महिला स्व सहायता समूह से विद्या मितानों से, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जाएगा. 14 या 15 अक्टूबर को तहसीलों में और 18 से 29 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों में महतारी हुंकार रैली के लिए बैठक आयोजित की गई है. 28 अक्टूबर को पूरे प्रदेश की महिलाओं द्वारा भगवामय होते हुए स्कूटी रैली निकाली जाएगी और 3 नवंबर को न्यायधानी बिलासपुर में विशाल महतारी हुंकार रैली निकालेंगी.
कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
बीजेपी महिला मोर्चा के हुंकार रैली पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कांग्रेस सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करें. केवल सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादे तो अनेक किए थे लेकिन जब उन वादों को पूरा करने का समय आया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए एटीएम बन कर केवल एक परिवार की सेवा में लग गए हैं.
बीजेपी के हुंकार रैली पर कांग्रेस का पलटवार
इधर कांग्रेस ने बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदर्शन पर पलटवार किया है. कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बीजेपी महिला मोर्चा को सुझाव दिया है कि रमन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें. वंदना ने आगे कहा है कि बीजेपी महिला मोर्चा का महज एक दिखावा है कि यदि इनकी मंशा शराब बंदी की होती तो 15 साल के सरकार में मौन क्यो थे. तब शराब खराब नही लग रही थी. बीजेपी महिला मोर्चा डॉ. रमन सिंह से सवाल करे कि कमीशन खोरी के चक्कर में सरकार इतना गिर गई थी कि सरकार खुद शराब बेच रही थी. तत्कालीन रमन सरकार के समय शराब के खपत मे छत्तीसगढ़ नंबर 1 पर था. 2016 में गोवा को भी पीछे छत्तीसगढ़ ने पीछे छोड़ दिया था.
रायपुर की जगह बिलासपुर में क्यों बड़ा प्रदर्शन
गौरतलब है कि अबतक बीजेपी अपने सभी बड़े प्रदर्शन राजधानी रायपुर में आयोजित किया है. पहली बार बिलासपुर पर फोकस किया गया है. इसके पीछे भी बीजेपी एक बड़ा पॉलिटिकल गुंजाइश तलाशने में जुटी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बिलासपुर लोकसभा से सांसद है. इसके अलावा बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट है. इस संभाग में सबसे ज्यादा 8 जिले है और सबसे ज्यादा 24 विधानसभा सीट है. इस लिहाज से बीजेपी का बिलासपुर संभाग के महिलाओं को साधने के लिए बिलासपुर में हुंकार रैली आयोजित कर रही है.