Chhattisgarh: बीजेपी नेता ननकीराम ने बोला सीएम बघेल पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक
सीएम भूपेश बघेल के मजदूर दिवस के मौके पर 1 मई को बोरे बासी खाने की अपील करने के बाद पूरे प्रदेश में बासी खान का ट्रेंड चल गया. अब इस पर ननकीराम ने हमला बोला है.
![Chhattisgarh: बीजेपी नेता ननकीराम ने बोला सीएम बघेल पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक Chhattisgarh: BJP Minister Nanki Ram said attack on CM Baghel, said- Chief Minister is making fun of the poor Chhattisgarh: बीजेपी नेता ननकीराम ने बोला सीएम बघेल पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/1700510853b470dc559363e16180b7e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nankiram Attack on Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के मजदूर दिवस के मौके पर 1 मई को बोरे बासी खाने की अपील करने के बाद पूरे प्रदेश में बासी खान का ट्रेंड चल गया. इसके बाद प्रदेश के नेता से लेकर अफसर तक सभी लोग बोरे बासी खाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया में बासी खान की तस्वीरे भी काफी वायरल हो रही है. अब सीएम के इस बयान के बाद पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने सवाल उठाए हैं. ननकी राम ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं. कोई भी चिकत्सक बासी खाने की सलाह नहीं देगा. ऐसे में खाने में ज्यादा विटामिन आता है ऐसा कोई डॉक्टर नहीं बोल सकता है.
सीएम बघेल उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक
ननकी राम कंवर ने कहा कि बोरे-बासी में प्रोटीन होता है सीएम बताएं तो जहा छत्तीसगढ़ का गरीब-मजदूर मजबूरी और गरीबी की वजह से बोरे बासी खात है. वहीं प्रदेश के अफसर सीएम को खुश करने और दिखान के लिए बोरे बासी खा रहे थए. उन्होंने कहा कि सीएम को ऐसा इंतजाम करना चाहिए कि किसी भी गरीब को बोरे बासी खाना न पड़े. लोगों को बासी खान से उबारना चाहिए. वहीं अगर मेरे बात पर किसी को भरोसा नहीं है तो वह गांव में आकर देखे और गांव वालों से पूछे की क्या वह शौक से बोरे-बासी खाते हैं.
वहीं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने कांग्रेस पार्टी और भूपेश सरकार पर घोषणा पत्र के वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. हर दिन मेरे पास एक न एक शिकायत आ रही है. बड़े लोगों पर अपराध दर्ज होने के बाद भी चालान पेश नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, बस्तर में बूथ स्तर पर बनाया है ये प्लान
Chhattisgarh News: देश मे हो रहे धार्मिक उन्माद पर सीएम Bhupesh Baghel का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)