BJP MLA Krishnamurti Bandhi Cannabis Statment: छत्तीसगढ़ बीजेपी के एक विधायक ने शराब को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है की शराब की जगह गांजा और भांग का सेवन करना चाहिए, उनका मानना है की शराब से अपराध बढ़ता है लेकिन गंजा और भांग से अपराध नहीं बढ़ता. इस बयान पर अब छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के बयान की कड़ी निंदा कर बीजेपी नेताओं को भोकवा कहा है.


शराब को लेकर बीजेपी विधायक का विवादित बयान


दरअसल रविवार को मस्तूरी विधानसभा के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने एक विवादित बयान दिया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौर में मीडिया से बातचीत के दौरान शराबबंदी के मामले पर उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में अध्यक्ष से अपनी एक भावनात्मक बात कही थी. इसका जिक्र करते हुए विधायक बोले की बलात्कार झगड़ा जो हो रहा है वह कहीं ना कहीं हमारी प्रवृति और शराब के कारण हो रहा है. मैंने विधानसभा में पूछा क्या भांग खाने वाले ने हत्या की, रेप और मारपीट की तो बताएं. हमको अगर नशा की जरूरत है और नशे की जरूरत की पूर्ति कैसे करें? नशे की पूर्ति और दारू को बंद करने के लिए उस समिति को चाहिए की भांग और गांजा की ओर कैसे आगे बढ़े. लोगों को अगर नशा चाहिए तो ऐसा नशा जिससे हत्याएं ना हो बलात्कार ना हो अपराध ना हो. उन्होंने आगे कहा की ये मेरा व्यक्तिगत विचार है.


कांग्रेस ने कहा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए


बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि एक नशा को छोड़कर दूसरे वैकल्पिक नशा करने का सुझाव बीजेपी के वरिष्ठ नेता दे रहे हैं ये तो बीजेपी के नेताओं की मानसिकता है. सत्ता जाने के बाद बीजेपी के नेता भोकवा गए है. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है. नई पीढ़ी को आप गलत दिशा की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए.


Rajnandgaon Crime News: एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने की नाबालिग छात्रा की हत्या, नागपुर से हुआ गिरफ्तार


राज्य सरकार ने बनाई है शराबबंदी के लिए कमिटी


गौरतलब है की राज्य में शराबबंदी एक बड़ा मुद्दा है. इस पर अक्सर बयानबाजी होती रहती है. इसके लिए राज्य सरकार ने शराबबंदी कमिटी बनाई है. जिसमें शराबबंदी के लिए जरूरी अध्यन के बाद शराबबंदी किया जाना है. लेकिन सरकार के साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी इस पर फैसला नहीं हो सका है. वहीं अब शराबबंदी पर बीजेपी विधायक बयान देकर घिर गए हैं. एबीपी न्यूज ने कृष्णमूर्ति बांधी से बातचीत करने की कोशिश की तो उनके PA ने फोन उठाया उनका कहना है विधायक अभी कार्यक्रम में है. फ्री होने के बाद ही बात कर पाएंगे. फिलहाल अब तक बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


Chhattisgarh News: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ में 20 रेल गाड़ियां की गईं कैंसिल, यहां देखें लिस्ट