BJP MLA Vidya Ratan Bhasin Passes Away: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीनियर विधायक विद्यारतन भसीन की हालत नाजुक बनी हुई है. रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में विधायक को भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल में बड़े डॉक्टरों को निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. विधायक की हालत देखते हुए छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. हर तरफ से विधायक के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की जा रही है.
बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन की हालत नाजुक
दरअसल गुरुवार (22 जून) दोपहर को अचानक विद्यारतन भसीन के निधन की खबरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. इसके बाद कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि तक दे दिया. इससे भसीन के परिजन भी विचलित होकर हॉस्पिटल पहुंच गए. तब पता चल की भसीन अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है. रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि विद्यारतन भसीन की हालत को नाजुक बताया है. अभी आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है. निधन की खबरें फर्जी (Fake News) है. हम जल्द ही उनका मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) जारी कर रहे है.
सीएम भूपेश बघेल ने लंबी उम्र की कामना की है
विद्यारतन भसीन की हालत नाजुक होने की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अभी पता चला है कि विद्यारतन भसीन जी की हालत काफ़ी नाजुक है.वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है. ईश्वर उनको लंबी उम्र दे, ऐसी हम सब कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें: Korba: कोरबा जिले में एक साल बाद पैसेंजर ट्रेन बहाल, गेवरा स्टेशन तक चलेंगी दो रेलगाड़ी, जानें पूरा शेड्यूल