(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद संतोष पांडेय के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी बड़ा झटका लगा है, बीजेपी सांसद संतोष पांडेय के चचेरे भाई विजय पांडेय (Vijay Pandey) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया.
BJP MP Cousin Vijay Pandey Join Congres: छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा चुनाव के एक साल पहले से चढ़ने लगा है, नेताओं का दल-बदल शुरू हो चुका है और सबसे पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी (BJP) सांसद संतोष पांडेय (Santosh Pandey) के चचेरे भाई विजय पांडेय (Vijay Pandey) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया. विजय पांडेय कवर्धा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे, विजय पांडेय से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों शामिल होने की गतिविधि को लेकर पार्टी नाराज चल रही थी.
रविवार को राजधानी रायपुर में स्थित कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास में विजय पांडेय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. विजय पांडेय को मोहम्मद अकबर ने पार्टी का गमछा पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान विजय पांडेय ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों व सभी को साथ लेकर चलने की कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर मैं कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहा हूं. कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने से मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है. मैं कांग्रेस पार्टी के सिपाही के रूप में छत्तीसगढ़ के सर्वागीण विकास के लिये कार्य करने का प्रयास करूंगा.
कांग्रेस पार्टी में विजय को मिलेगी जिम्मेदारी
विजय पांडेय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से कहा कि जो भी आना चाहता है सबका स्वागत है, सबके लिए दरवाजा खुला हुआ है. विजय पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों से प्राभावित होकर और कबीरधाम जिले में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए कांग्रेस का दामन थाम है. आने वाले समय में विजय पांडेय को जिम्मेदारी भी मिलेगी.
इस लिए कांग्रेस में हुए शामिल
बता दें कि विजय पांडेय हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रदेश अध्यक्ष भी है. कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में डीजल क्राइसेस चल रहा था तब विजय पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. तब मुख्यमंत्री ने इस समस्या के समाधान को निकालने में मदद की थी, तब से विजय पांडेय की सक्रियता कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ने लगी और कबीरधाम जिले से मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलना जुलना बढ़ गया. इससे बीजेपी नाराज हो गई थी और बीजेपी ने 17 सितंबर को विजय पांडेय के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इसका जवाब देने के बजाय विजय पांडेय ने कांग्रेस पार्टी की ही सदस्यता ले ली.
Bastar Rain: बस्तर में फिर आफत की बारिश, टूटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी