Chhattisgarh Conversion Issue: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर धर्मांतरण (Conversion) का मुद्दा छेड़ा है. बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Nandkumar Sai) ने प्रदेशभर में तेजी धर्मांतरण होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''सिर्फ जनजातीय वर्ग के लोगों का धर्मांतरण नहीं हो रहा, अब तो साहू, सरदार और पंडित भी ईसाई बन रहे हैं.'' साय ने दावा किया है कि धर्मांतरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय (International) स्तर पर षड़यंत्र (Conspiracy) रचा जा रहा है.


रायपुर के बीजेपी कार्यलाय में नंदकुमार साय और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए नंदकुमार साय ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाया. साय ने कहा, 'धमतरी के बगल में 58 गांव के साहू लोग ईसाई हो गए हैं, दुर्भाग्य यहां के सरदार ईसाई हो रहे हैं, यहां पंडित लोग भी ईसाई हो जा रहे हैं, यह बहुत बड़ा विषय है पूरे देश का, मुझे लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र का हिस्सा है.''


यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: पढ़ने-पढ़ाने का बेहतर माहौल होगा तैयार, छत्तीसगढ़ सरकार शुरू करेगी पालक जागरूकता अभियान


धर्मांतरण को राज्य सरकार के संरक्षण के सवाल पर साय बोले


मामले में राज्य सरकार के संरक्षण संबंधी सवाल पर नंदकुमार साय ने कहा कि कोई पास्टर है, जो प्रदेश स्तर पर आयोग सदस्य बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा, ''हम सब लोगों को देखने की आवश्यकता है. धर्मांतरण को अगर कहीं पर भी प्रश्रय दिया गया तो उसके दूरगामी और बहुत गलत परिणाम होंगे. मैंने साहू समाज के 70 लोगों बुलाया था. उनसे बैठकर चर्चा हुई है.'' 


कांग्रेस नेता ने दिया यह जवाब


कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों का खंडन किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ''बीजेपी के छोटे बड़े नेता धर्मांतरण को लेकर सिर्फ कोरी बयानबाजी करते हैं. अगर कहीं कुछ है तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइए, कार्रवाई होगी, आज तक कोई रिपोर्ट लिखवाने के लिए सामने नहीं आया. दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद धर्मांतरण जैसी कोई गतिविधि हो ही नही रही, बीजेपी के लोग झूठा बयान दे रहे हैं.''


यह भी पढ़ें- Durg News: बाड़े में बकरियों पर लकड़बग्घों का हमला, 13 की मौत, दहशत में है पूरा गांव