Chhattisgarh News: बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव डी. पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें क्या कहा
Chhattisgarh News: बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी तीन दिन के छत्तीसगढ़ पर दौरे पर बस्तर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश पर कई गंभीर आरोप लगाये.
BJP leader D. Purandeshwari visits Chhattisgarh: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी (National General Secretary and State Incharge) डी. पुरंदेश्वरी (D. Purandeswari) तीन दिन के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर, बस्तर (Bastar) पहुंची हैं. इस दौरन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए है, छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार (State Government) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में केंद्रीय योजनाओं (Central Schemes) में लगातार गड़बड़ी हो रही है, इसमें सत्ता पक्ष के लोगों के जरिये जमकर भ्रष्टाचार (Corruption) किया जा रहा है." बीजेपी नेत्री ने कहा, "आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता जरूर कांग्रेस (Congress) को सबक सिखाएगी."
छत्तीसगढ़ दौरे पर इन जिलों का दौरा करेंगी बीजेपी नेता डी. पुरंदेश्वरी
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी तीन दिन के दौरे के दौरान, वह यहां के दंतेवाड़ा संभाग, कोंडागांव और कांकेर जिले में होने वाली जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी. बस्तर बीजेपी संगठन की इस बैठक में तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
यहां दंतेवाड़ा दौरे पर जाने से पहले मीडिया के सवाल पर डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार तानाशाही बर्ताव करने पर उतर आई है, बीजेपी के नेताओं, पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है." उन्होंने आगे कहा कि, "प्रदेश सरकार उन्हें सत्ता के दम पर गिरफ्तार करवा रही है, पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है."
Chhattisgarh: सरगुजा कलेक्ट्रेट में 24 घंटे से इंटरनेट सेवा ठप, कलेक्टर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
डी. पुरंदेश्वरी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कहा, "बीजेपी के लोगों पर जिस तरह से सत्ता पक्ष कार्रवाई कर रही है, इसके खिलाफ बीजेपी जिला कार्य समिति के बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी."
डी. पुरंदेश्वरी ने कहा, जगदलपुर शहर में कमीशन खोरी की जा रही है
बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कहा कि, "केंद्र सरकार की पीएम आवास जैसे महत्वकांक्षी योजना में जगदलपुर शहर में कमीशन खोरी की जा रही है. लोगों से घर दिलाने के नाम पर, 25 -25 हजार रुपये लिए जा रहे हैं." उन्हों ने कहा, "सत्ता पक्ष के इस रवैये से साफ होता है कि, सत्ता पक्ष के लोग किस तरह से भ्रष्टाचार में डूब गए हैं.
कांग्रेस की योजनाओं को लेकर कही ये बात
डी. पुरंदेश्वरी ने कहा, "प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्रीय योजनाओं को अपनी योजना बताकर लगातार ढिंढोरा पीट रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के इस ढोंग को समझ चुकी है. आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगी." राहुल गांधी के जरिये बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में राहुल गांधी वाह वाही तो जरूर करेंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
बीजेपी नेत्री ने राज्य सरकार पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा, "यहां रेत माफियाओं का राज चल रहा है, यहां की जनता और खासकर बस्तर की जनता पिछले 3 सालों से उपेक्षा का शिकार हो रही है. प्रदेश सरकार सिर्फ विकास के नाम पर दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जनता की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत को लेकर आश्वस्त
राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कहा कि, इन सभी राज्यों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है. इन सभी जगहों पर बहुमत से बीजेपी जीत दर्ज करेगी और सरकार का गठन करेगी.
यह भी पढ़ें: