PM Modi's Security Breach: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Raipur News: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं ने उनकी लम्बी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप, हवन और आरती का आयोजन किया है.
Chhattisgarh News: देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर देशभर में घमासान मच गया है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही है. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए बीजेपी ने हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महामृत्युंजय जाप, हवन और आरती का आयोजन किया है.
दरअसल पंजाब में हुई घटना के बाद लागातार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुए चूक पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है, लेकिन कांग्रेस ने पूरे कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पंजाब सरकार का बचाव किया था. इसके अलावा आयोजकों और प्रधानमंत्री कार्यलय के कार्यशैली पर सवाल उठाया था.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने महादेवघाट स्थित हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महामृत्युंजय जाप और हवन किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. राजेश मूणत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, देश की करोड़ों जनता के दिलों में राज करने वाले, भारत को विश्व गुरु के शिखर पर पुनः स्थापित करने का स्वप्न देखने वाले नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की प्रार्थना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजन और आरती की है. उन्होंने कहा कि जाति, पंथ और दल से ऊपर देश के प्रधानमंत्री के प्रति दुर्भावना रखने वाले किसी भी प्रकार की शक्ति, देश के करोड़ों लोगों के प्यार से बड़ी नहीं हो सकती. पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर लापरवाही बरती है, पीएम की सुरक्षा में चूक हुई है, जिसके कारण ये गलती हुई है, उसपर जांच और कार्रवाई करनी चाहिए. सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए मूणत ने कहा कि, भूपेश बघेल सोनिया गांधी से बड़े हो गए हैं. इस मामले में कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. शहीदों की चिताओं पर कांग्रेस राजनीति कर रही है.
बीजेपी के आरोपों पर अब पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जवाब दिया है
बीजेपी के आरोपों पर अब पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले का रूकना यदि सुरक्षा चूक में आता है तो इसके लिए मुख्य रूप से जवाबदेह केंद्रीय गृह मंत्रालय है. गृहमंत्री अमित शाह इस चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दें. पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की नहीं बल्कि एसपीजी की होती है और एसपीजी सुरक्षा प्राप्त हर व्यक्ति का रूट चार्ट एसपीजी के निगरानी में होता है, और वो 48 घंटे पूर्व में उन सारे जगहों को अपने अधीन कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें-