Chhattisgarh BJP Parivartan Yatra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार का छत्तीसगढ़ दौरा अचानक स्थगित हो गया है. आज दंतेवाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाले थे.छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से परिवर्तन यात्रा की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी. भारी भीड़ भी जुटाई गई थी. हजारों लोग अमित शाह को सुनने के लिए जुट भी गए थे लेकिन अचानक अमित शाह का दौरा कैंसिल हो गया है. इसके बाद सियासी हलचल फिर तेज हो गई . आखिर क्यों अमित शाह का दौरा कैंसिल हुआ है. इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
अचानक अमित शाह का छत्तीसगढ़ स्थगित हुआ
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री निर्धारित समय के अनुसार 1:20 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे. इसके बाद विशेष विमान से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होने वाले थे और 2 बजे के आस पास बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे. इस दौरान सबसे पहले अमित शाह दंतेश्वरी माता के दर्शन भी करने वाले थे. सभी जगह सुरक्षा बलो की तैनाती को गई थी. छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी नेता मौके पर मौजूद थे. सोमवार से ही प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रमन सिंह समेत सभी दिग्गज नेता बस्तर पहुंच गए थे.
क्यों कैंसिल हुआ अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा?
पार्टी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि स्वास्थ्य कारणों से ये दौरा अचानक कैंसिल हुआ है. लेकिन दूसरा बड़ा कारण बस्तर में लगातार बारिश की स्थिति निर्मित होने को लेकर भी बताया जा रहा है. वहीं रायपुर मौसम विभाग ने भी बस्तर में अति भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस लिहाज से दोनों कारणों पर चर्चा हो रही है. लेकिन बीजेपी की तरफ इस मामले में अभी आधिकारिक रूप से बयान नहीं दिया गया है. वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार आज औपचारिक रूप से बीजेपी अपने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर देगी और 15 सितंबर को जशपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1728 किलोमीटर की यात्रा होगी
गौरतलब है कि बीजेपी की पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुँचेगी. यात्रा के दौरान 45 आमसभाएँ, 32 स्वागत सभाएँ और 5 रोड शो होंगे. इस पहली यात्रा के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे. उनके साथ सहयोगी के रूप में निरंजन सिन्हा व सचिन बघेल रहेंगे.
उत्तर छत्तीसगढ़ में 1261 किलोमीटर की यात्रा होगी
दूसरी यात्रा, जो 15 सिंतबर को जशपुरनगर से प्रारंभ होगी इसके के संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे. यह दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुँचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी. इस दौरान 39 आमसभाएँ, 53 स्वागत सभाएँ और 2 रोड शो होंगे. दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा. बीजेपी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी. इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा. यात्रा के दौरान प्रतिदिन 6 स्वागत सभा 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा.दोनों यात्राएँ 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किमी की यात्रा तय करेंगी.