(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ BJP अध्यक्ष अरुण साव की पदाधिकारियों के साथ बैठक, राज्य में सरकार बनाने का किया दावा
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा संभाग पहुंचे. आज उन्होंने अम्बिकापुर के भाजपा कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा संभाग पहुंचे. रविवार की देर रात पहुंचे साव ने रात्रि विश्राम के बाद आज अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली और प्रेस को संबोधित किया. प्रेस को संबोधित करने के बाद अरुण साव सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के लिए रवाना हो गए. इधर अम्बिकापुर में मीडिया से बात में साव ने नवंबर में अपनी सरकार बनाने का दावा किया है.
भेंट मुलाकात नहीं सेट मुलाकात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, 'जिस सरकार ने पौने पांच साल युवाओं के सपने को तोड़ने का काम किया. उनके पदों की नीलामी लगाकर बेची. उन पदों को अपने लोगों को बांटा. बेरोजगारी भत्ता के लिए तरसाया. नौकरी के लिए तरसाया. उनके साथ अन्याय अत्याचार किया. वही अब युवा संवाद करने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के युवा ये तय कर चुके हैं. राज्य की भूपेश बघेल सरकार की छुट्टी करने का. छत्तीसगढ़ का युवा अपने संकल्प को पूरा करेगा और जिस प्रकार से सरकार युवा संवाद आयोजित कर रही है, ये पूरी तरह से प्रायोजित है. ये भेंट मुलाकात नहीं सेट मुलाकात है. युवाओं को ठगने का कोशिश किया जा रहा है लेकिन इस बार युवा धोखा खाएगा नहीं. क्योंकि उन्होंने तय कर रखा है युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का.'
भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी
अरुण साव ने आगे कहा, 'भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का लगातार सिलसिला चल रहा है. इससे स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि नवंबर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. जिस प्रकार राज्य की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया, धोखा देने का काम किया. छत्तीसगढ़ के घोटालों का, भ्रष्टाचार का प्रदेश बना दिया. विकास के सारे काम ठप है, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार से छुटकारा चाहती है. भारतीय जनता पार्टी, जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य में कमल खिलाने के लिए बीजेपी की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से जुड़ गई है. हम जोर-शोर से चुनाव के मैदान में आ गए है. जनता का भरपुर आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है. इस बार प्रदेश से भूपेश बघेल की सरकार जाने वाली है. भारतीय जनता पार्टी आने वाली है. घोषणापत्र तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ के जनता की मन की बात जान रहे है.'
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नेशनल हाईवे पर बैठे मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचला, 18 गायों की मौत