J. P. Nadda Road Show: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बीजेपी अब चुनावी मोड में नजर आ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. रायपुर (Raipur) में बजेपी के द्वारा एक बड़ा रोड शो निकाला जाएगा. इसमें बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी. इस रोड शो को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी तैयारी में जुट गई है. शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक का गई.


जेपी नड्डा के दौरे से पहले बीजेपी की तैयारी शुरू


दरअसल राजधानी रायपुर में 9 सितंबर को बीजेपी की बड़ा रोड शो है. इससे छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2023 का आगाज करेगी. राज्य में प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद पहली बार जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे है. इसलिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वह कार्यकर्ताओं और अलग-अलग समुदाय के लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि एक बड़ी रैली होगी इसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक लेंगे.


रायपुर में 9 सितंबर को बीजेपी की बड़ी रैली


जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है. बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव के मूड में नजर आ रही है. एक के बाद एक बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. अगस्त में बेरोजगारी के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब रायपुर में एक बड़ा रोड शो किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी होगी. 


आरएसएस के बैठक में भी होंगे जेपी नड्डा शामिल


इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आरएसएस के समन्वय बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक रायपुर में ही आयोजित होगा जो 10 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगी. इस बैठक में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के संगठन प्रमुख, पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति जैसे गंभीर विषय पर मंथन किया जाएगा.


Surguja News: खीरे की खेती कर महिलाओं ने कमाया बढ़िया मुनाफा, मल्चिंग विधि ने किया कमाल


Chhattisgarh: रोजगार देने में छत्तीसगढ़ देशभर में अव्वल- सीएमआईए, रमन सिंह ने रिपोर्ट पर उठाए सवाल