(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Protest: अमानक खाद के विरोध में BJP कार्यकर्ता ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, कई कार्यकर्ता घायल
Narayanpur BJP Protest: बस्तर के किसानों को राज्य सरकार के द्वारा अमानक खाद बिक्री करने के विरोध में नारायणपुर में सैकड़ों भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.
Narayanpur News: प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी राज्य सरकार के द्वारा किसानों को जबरदस्ती वर्मी कंपोस्ट अमानक खाद को लादने और किसानो से जुड़े अन्य मुद्दो को लेकर भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे किसानों, भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई और इस दौरान एक दर्जन से अधिक भाजपाई बुरी तरह से घायल हुए हैं.
अमानक खाद की बिक्री पर मचा बवाल
दरअसल, पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओ और किसानों को कलेक्ट्रेट से 200 मीटर पहले ही बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया और इस दौरान किसान और बीजेपी कार्यकर्ता बेरिकेटिंग हटाने का प्रयास करते नजर आए, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. इधर भाजपा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में किसानों को जबरदस्ती बेची जा रही अमानक खाद की बिक्री को बंद करने की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने खाद की जांच करने का आश्वासन दिया है.
जबरदस्ती किसानों को थमाया जा रहा अमानक खाद
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पौने पांच साल में विफलता के सारे कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है. कांग्रेस सरकार किसान विरोधी है. बस्तर के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों के साथ लगातार अन्याय कर रही है. हालात इतने खराब हैं कि प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. भूपेश सरकार लगातार वादाखिलाफी विश्वासघात का नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है.
गौठान में बनी अमानक खाद किसानों को जबरदस्ती बेचा जा रहा है- केदार कश्यप
केदार कश्यप ने कहा कि, अब भूपेश सरकार किसानों को जबरदस्ती अमानक खाद वर्मी कंपोस्ट को खरीदने मजबूर करने का काम कर रही है. संभाग के पूरे जिले में गौठान में बनी अमानक खाद वर्मी कम्पोस्ट किसानों को जबरदस्ती बेचा जा रहा है. कई बार किसान इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सरकारी सोसायटी में जबरदस्ती किसानों को अमानक खाद बेची जा रही है. इस अमानक खाद की वजह से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. बावजूद इसके सरकार के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि किसानों का सुनने वाला नहीं है.
वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद के नाम पर मिट्टी मिल रही है- केदार कश्यप
केदार कश्यप ने आगे कहा कि, पूरे प्रदेश में अमानक खाद की बिक्री बंद होना चाहिए. सबसे ज्यादा बस्तर संभाग के 7 जिलों में अमानक खाद की बिक्री की जा रही हैं और जबरदस्ती किसानों को इसे खरीदने को मजबूर किया जा रहा है. जैविक खाद खरीदने पर ही रासायनिक खाद देने की बात सरकारी सोसायटी में कहीं जा रही है. गौठानो में वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद बनाने के नाम पर केवल मिट्टी ही प्लास्टिक बोरे में भरकर किसानों को बेचा जा रहा है. यह खाद पूरी तरह से अमानक पाई गई है.
पुलिस के साथ हुए झूमा झटकी में कई कार्यकर्ता घायल
वहीं बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि एक तरफ जहां किसानों को पहले ही महंगे दामों में रासायनिक खाद बेचा जा रहा है, वहीं अब सरकार भी किसानों को अमानक खाद जबरदस्ती बेच रही है. मजबूरन किसानों को यह खाद लेना पड़ रहा है. जांच में वह खाद पूरी तरह से अमानक पाए जाने के बावजूद भी राज्य सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, और जानबूझकर इस अमानक खाद को किसानों को लेने को मजबूर किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है. किसानों के हित में और इस अमानक खाद के विरोध में जब भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और भाजपा कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ जमकर धक्का मुक्की भी की, जिससे एक दर्जन से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ हुए झूमा झटकी में पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप और पूर्व मंत्री केदार कश्यप को भी चोट आई है.