Chhattisgarh BJP Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में साइंस कॉलेज ग्राउंड में बीजेपी (BJP) ने डेरा डाल दिया है. एजुकेशन हब में चौपाटी बनाने के विरोध में बीजेपी पिछले तीन दिन से धरने पर बैठी है. बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Rajesh Munat) ने चौपाटी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है. इसके बाद इस आंदोलन को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का भी समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) भी धरना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम के बहाने कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा है.
चौपाटी निर्माण रोकने के लिए बीजेपी अनिश्चितकालीन हड़ताल
दरअसल पिछले 3 दिनों से बीजेपी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सड़क किनारे बनाई जा रहे है चौपाटी का विरोध कर रही है. बीजेपी का कहना है कि ये रायपुर शहर के मास्टर प्लान के खिलाफ है, जो चौपाटी एजुकेशन हब को बिगाड़ने का काम करेगी. शुक्रवार को बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने इस आंदोलन के समर्थन में राज्य की कांग्रेस सरकार को घेराव है. राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बृजमोहन अग्रवाल भी आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे थे.
चौपाटी से पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
डॉ. रमन सिंह ने धरना स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि, भूपेश राज में सिर्फ अपने लोगों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. एक तरफ चौपाटी बनाने के लिए रुपयों की बर्बादी कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश में 16 लाख परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ 8 महीने बचे हैं जिसमें भूपेश सरकार की किस्मत का फैसला आम जनता करने वाली है. इसके अलावा धरना स्थल पर पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि जिस स्थल में बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए आते हैं, वहां उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
मूणत ने कहा केंद्रीय मंत्री से करेंगे शिकायत
धरना स्थल पर 3 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि, अगर चौपाटी हटाने को लेकर निर्णय नहीं लिया गया तो नगर निगम में बीजेपी के पार्षद दल के सदस्यों के साथ दिल्ली कूच करेंगे. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएंगे. चौपाटी के नाम पर पहले ही गार्डन, तालाब बर्बाद कर चुके हैं. अवैध रूप से बन रही चौपाटी की स्वीकृति या दस्तावेज है तो उसे महापौर क्यों सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी के फंड का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश और शहर की जनता जान रही है कि चौपाटी किन लोगों को सौंपने के उद्देश्य से निर्माण किया जा रहा है.
मेयर ने कहा बीजेपी मुद्दा विहीन हो गई है
बीजेपी के आंदोलन के बाद रायपुर नगर निगम के महापौर का भी पक्ष सामने आया है. मेयर ऐजाज ढेबर ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि यूथ हब निर्माण का प्रस्ताव राजेश मूणत ने 8 जून 2018 को लेकर आए थे और आज मुद्दा विहीन होने पर अपने ही प्रस्ताव का विरोध कर रहे है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अधिकारियों को आदेशित कर स्थल निरीक्षण करवाया था, लेकिन आज इस निर्माण कार्य में स्वयं व्यवधान डाल रहे हैं.
मेयर ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने साइंस ग्राउंड मैदान को छोटा करने में बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने स्टेडियम का निर्माण करा कर इस बड़े ग्राउंड की दुर्दशा बिगाड़ दी है, करोड़ों रुपए उस जगह लगा दिए जिसका आज किसी तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है. मेयर ने कहा कि इस बेतुके निर्माण से न ही खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में प्रैक्टिस हो पाई न ही इस बड़े निर्माण का लाभ मिला.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: ज्ञापन लेने कलेक्टर नहीं आए तो डिप्टी कलेक्टर पर भड़के नगर पालिका उपाध्यक्ष, बाद में दी यह सफाई