छत्‍तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी महीने भर के अंतराल में दूसरी बार बस्तर के दौरे पर पहुंची हैं, सोमवार को 4 दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचीं प्रदेश प्रभारी का बीजेपी के स्थानीय बड़े नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.


इस दौरान डी.पुरंदेश्वरी ने चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि चार राज्यों में मिली जीत से छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ता उत्साहित हैं और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.


Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की दबिश,जानिए किन जिलों में पड़ा है आयकर का छापा


चार जिलों में लेंगी कार्यसमिति की बैठक 


छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद से डी. पुरंदेश्वरी का यह तीसरा बस्तर दौरा है. इससे पहले साल 2021 में  31 अगस्त से 3 सितंबर तक यहां आयोजित बीजेपी के प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर में वह शामिल हुई थी, जिसके 6 महीने बाद डी. पुरंदेश्वरी इस साल मार्च महीने के शुरुआत में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं और बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक ली थी.


सोमवार को 4 दिवसीय बस्तर प्रवास पहुंचीं पुरंदेश्वरी सुकमा जिले के लिए रवाना हो गईं, वहीं 15 मार्च को जगदलपुर के बीजेपी कार्यालय में नारायणपुर विधानसभा सहित बस्तर जिले के तीन बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक अलग अलग लेंगी, और 16 मार्च को बीजापुर जिले के कार्यसमिति बैठक में डी पुरंदेश्वरी हिस्सा लेंगी.


पुरंदेश्वरी के इस विधानसभा वार बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि इस बैठक में कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने के साथ संगठन में बीजेपीके कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चल रहे मतभेद को भी दूर करने का प्रयास प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के द्वारा किया जाएगा.


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी


सुकमा जिले के दौरे में जाने से पहले पुरंदेश्वरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से 4 राज्यों के परिणाम सामने आए हैं, इसका फायदा छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा और अभी से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने का काम किया जाएगा.


पुरंदेश्वरी ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक के बाद एक-एक कार्यकर्ता राज्य सरकार की विफलताओं को जनता को बताएंगे और बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: कोरबा पुलिस की अनूठी पहल, राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ होगी ड्यूटी की शुरुआत