Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई. वहीं बीजेपी की फाइनल रणनीति अब दिल्ली में तय की जा रही है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के बीजेपी के दिग्गज नेता दिल्ली में पिछले दो दिनों से बैठक कर रहे हैं. अपने शीर्ष नेतृत्व को छत्तीसगढ़ में अब तक किए गए बड़े आंदोलन की जानकारी दी गई है.
दिल्ली में है छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता
दरअसल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इसमें छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए. बता दें कि बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थित में संपन्न हुआ है. वहीं इसके बाद चुनावी राज्यों में कैसे बीजेपी की वापसी होगी इस पर चर्चा हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने 4 महीनों का रिपोर्ट कार्ड दिया
बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश में हुए बड़े आंदोलनों जिसमें 24 अगस्त को युवाओं के रोजगार को लेकर हुए आंदोलन, हल्ला बोल जिसमें प्रदेश भर के युवा जुटे, 9 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में हुए भव्य कार्यकर्ता सम्मलेन, प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलो को लेकर 11 नवंबर को हुई भव्य महतारी हुंकार रैली. जिसमें प्रदेश के कोने कोने से आई महिलाओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. इसके अलावा अरुण साव ने संगठन के कार्यों की जानकारी बैठक में दी है.
ये है बीजेपी की फाइनल रणनीति
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 4 महीनों से सरकार को घेरने के लिए लगातार बड़े आंदोलन कर रही है. सबसे पहले युवा को टारगेट किया गया. इसके बाद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को और आधी आबादी महिलाओं को जोड़ते हुए आंदोलन किया गया है. इसके बाद अब प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है. हालांकि की ये आंदोलन कब होगा और कहां होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई. पार्टी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है. यानी कुल मिलाकर बीजेपी लगातार अपनी रणनीति के मुताबिक चुनावी समर में एंट्री कर रही है.
इसे भी पढ़ें: