Surajpur Latest News: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं पर बदहाली का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टी बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. बेहतर सड़क की सुविधा नहीं होने की वजह ग्रामीण अंचल के बीमार पीड़ितों को खाट पर ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचाने की खबरें आती रहती है. कई दफा ऐसा भी देखने में आया है कि सही समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीज ने दम तोड़ दिया है.


ऐसे में विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी ने स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से इस्तीफे की मांग की है. सूरजपुर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ऐसे ही मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.


 सूरजपुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल, कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर साधा निशाना


बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल सूरजपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरगुजा में ही मरीजों खाट पर ले जाने की स्थिति नहीं है. पूरे छत्तीसगढ़ में यही हालत है. उन्होंने हाल ही में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ही दिन में 4 नवजात बच्चों की मौत का जिक्र किया. उन्होंने आगे कहा कि बस्तर में इलाज नहीं होने की वजह से एक साथ आदिवासी समाज के 38 लोगों की मौत जाती है.


सुपेबेड़ा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहां आज से चार साल पहले स्वयं स्वास्थ्य मंत्री गए थे. अगर वहां सरकार चार में भी साफ पेयजल की व्यवस्था नहीं करवा पाती है, इलाज नहीं करवा सकती. तो इनको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी  ने तैयारी शुरू कर दी है. जिलों में जाकर अपने कार्यकर्ताओं, जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के योजनाओं का गुणगान कर रही है.


इन कार्यक्रमों में बीजेपी  नेता हर तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को फेल बताकर एक बार फिर बीजेपी  के सत्ता में लौटने का दम भर रहे है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने वर्तमान में सरगुजा संभाग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर में बीजेपी  पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सीएम बघेल का एलान- छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज, आईटीआई को लेकर कही ये बात