Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल तीन युवकों को महंगा पड़ गया. दरअसल, तीन युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक युवती का फर्जी आईडी बनाई और जिस युवती के नाम से आईडी बनाई उसी से पैसे की मांग की. वहीं पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल दी. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
फर्जी आईडी बना मांगे पैसे
दरअसल, पीड़िता ने पेंड्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर पैसे की मांग की और नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दी. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 384 और 67 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया.
तीन आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, सब डिविजनल अधिकारी अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में साइबर सेल को आरोपियों की जानकारी मिली. इस पर थाना प्रभारी पेंड्रा ने दबिश देकर दलबीर सिंह (18 वर्ष) निवासी सिरहुली जिला मुंगेली, बंधन सिंह (19 वर्ष) और एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पेंड्रा अप निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी, साइबर सेल के एएसआई हेमंत आदित्य, एएसआई मनोज हनौतिया, एएसआई दुर्गेश राठौर, हितेश सिंह, चौपाल कश्यप, राजेश शर्मा, संजय रात्रे, संतोष बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ये भी पढ़ें
Bastar News: खेत की फेंसिंग तार में बह रहा था हाई वोल्टेज करंट, चपेट में आने से गई पति-पत्नी की जान
Bastar News: बस्तर फाइटर्स के आवेदकों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रकिया