Surajpur News: सूरजपुर जिले के तारा चौकी क्षेत्र में करीब तीन दिन पहले युवती का हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका उसे शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके कारण वह पहले उसका गला दबाया और बाद में साक्ष्य छिपाने के लिए उसके उपर पेट्रोल उड़ेल जला दिया.


पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दो दिसम्बर को चौकीदार फलेश्वर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि जर्नादनपुर के जंगल में एक युवती का शव अधजले हालत में पड़ा हुआ है. सूरजपुर पर पुलिस डाग स्क्वायड व फायरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल किया. शव को देखने से प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था. शव बुरी तरह से जल चुका था, जिससे शव की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. मामले में पुलिस ने शव के पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पश्चात शव को मरच्यूरी कक्ष में रख शिनाख्त करने जुट गई. 
20 वर्षीया युवती की हत्या
इस बीच शव का शिनाख्त लखनपुर निवासी 20 वर्षीया युवती के रूप में हुई. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि युवती 30 नवम्बर को अपने दीदी के घर जाने के नाम से निकली थी. उसके बाद घर वापस नहीं लौटी. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के समक्ष यह बात सामने आई कि वृंदावन निवासी अवतार साय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह सूचना मिलने पर पुलिस प्रेमी की खोजबीन शुरू की, लेकिन वह फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र से घेराबंदी कर दबोच लिया.
पेट्रोल छिड़क युवती को जलाया
पूछताछ पर उसने बताया कि 2 वर्षों से मृतिका से प्रेम संबंध था जो इसे बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी. घटना दिवस 30 नवम्बर को उसने मृतिका को मिलने बुलाया और दोनों उदयपुर में मिले उसके बाद उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर जर्नादनपुर जंगल ले गया. जहां शादी के बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने पहले युवती का गला दबाकर हत्या कर दिया और बाद में साक्ष्य छिपाने उसके उपर पेट्रोल छिड़क जला दिया. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मृतिका का सीम कार्ड, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, पेट्रोल निकालने में प्रयुक्त पानी का बोतल जप्त कर आरोपी अतवार साय पिता फुलसाय (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, थाना प्रभारी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी तारा योगेन्द्र जायसवाल, एएसआई विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक बंधूराम सारथी, दिलेश्वर पैंकरा, आरक्षक विक्रम मिंज ओमप्रकाश सिंह, पंकज राजवाड़े, छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक भारती राजवाड़े व डामनिया राजवाड़े सक्रिय रहे. 
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सरगुजा में हाथियों ने 7 एकड़ फसल को पहुंचाया नुकसान, वन विभाग कर रहा मशक्कत