CGBSE Chhattisgarh Board Class 10th & 12th Result 2022 Date To Be Declared Today: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं (Chhattisgarh Board Results 2022) के खत्म होने के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट की प्रतीक्षा है. नतीजे (CGBSE Class 10th & 12th Results 2022) कब जारी होंगे इस बात को लेकर कई तरह की अटकलें भी हैं जिन पर आज विराम लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज बोर्ड के सेक्रेटरी वी के गोयल ये साफ कर सकते हैं कि छत्तीसगढ़ दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम (Chhattisgarh Board Class 10th & 12th Result 2022) किस तारीख पर घोषित किया जाएगा. बोर्ड द्वारा तारीख घोषित कर देने से छात्रों का संशय खत्म हो जाएगा.
ये है लेटेस्ट अपडेट -
इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि नतीजों (Chhattisgarh CGBSE Class 10th & 12th Results 2022) के घोषणा की तारीख संभवत: आज यानी 10 मई दिन मंगलवार को पता चल जाएगी और रिजल्ट (CGBSE Results 2022) 14 मई के दिन तक घोषित किए जा सकते हैं.
इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक –
बता दें कि घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cgbse.nic.in
टॉपर्स को मिलेगी फ्री हेलिकॉप्टर राइड –
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि टॉपर्स को फ्री हेलीकॉप्टर राइड करायी जाएगी. इससे बच्चों के दिमाग में ऊंचा उड़ने और और अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी ताकि वे अपने लक्ष्य को पा सकें.
यह भी पढ़ें: