Chhattisgarh Board CGBSE Class 9 to 12 Registration Date Extended: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने क्लास नौंवी से बारहवीं तक के लिए रजिस्ट्रेशन कराने (CGBSE Class 9 to 12 Registrations 2023) की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इन क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हों, वे इस बढ़ी हुई तारीख का फायदा उठा सकते हैं. ये भी जान लें कि सीजीबीएससी के रेग्यूलर कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन (Chhattisgarh Board Class 9 to 12 Registration) उनके स्कूल के माध्यम से होगा. हालांकि प्राइवेट कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके होगा.


कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म –



  • सीजीबीएसई क्लास नौंवी से बारहवीं के लिए फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और एप्लीकेशन में पूछे गए सभी डिटेल्स सही-सही भरें.

  • अगले स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सिग्नेचर्स की स्कैन्ड कॉपीज, फोटोग्राफ्स और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें.

  • इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड का एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.


ये है नई लास्ट डेट –


छत्तीसगढ़ बोर्ड के क्लास 9 से 12 तक के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की नई अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 तय की गई है. यानी अब इस महीने के अंत तक इन कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. स्कूलों के प्रधानाचार्य के पास ये अधिकार होंगे कि वे इस तारीख तक कैंडिडेट्स के लिए आवेदन कर सकें.


परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cgbse.nic.in


यह भी पढ़ें:


​Health Department Recruitment 2022: इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग में होगी 1511 पद पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन


Sainik School Bharti 2022: सैनिक स्कूल में शिक्षक सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI