Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम को एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. ऐसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को बड़ी राहत दी है. अब छात्रों को असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. इससे पहले बिना असाइनमेंट के मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं थी. आज माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि बिना असाइनमेंट के छात्र बोर्ड की परीक्षा में बैठ सकेंगे. इससे पहले 10 वीं और 12वीं के नियमित छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए हर विषय का 2 असाइनमेंट जमा करना लाजिमी था. लेकिन इस फैसले से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यूटर्न ले लिया है.


बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्रों को राहत


अब असाइनमेंट जमा किए बिना छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. कोरोना महामारी के दौर में स्कूल बंद होने की वजह से बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराई गई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने असाइनमेंट अनिवार्य कर दिया था. लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन हो रही है. इसलिए शिक्षा मंडल ने इसकी अनिवार्यता समाप्त कर दी है. इससे छात्रों को एग्जाम तैयारी के दौरान असाइनमेंट का प्रेशर नहीं रहेगा.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत पर सियासत शुरू, परेशान किसानों ने सरकार से लगाई ये गुहार


2 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षा


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा मार्च से महीने शुरू होने जा रही है. 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2022 से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेगी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 :15 बजे तक रहेगा. इसके अलावा इस बार छात्र अपने स्कूलों में ही परीक्षा देंगे.


छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू ने AICC के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर कही ये बात