Chhattisgarh Board Exam Helpline Number: छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. आज 12वीं का पहला पेपर है. कल से 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. यानी ये महीना छात्रों के सालभर की तैयारी की अग्नि परीक्षा है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. प्रदेशभर में 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं बोर्ड के छात्रों की समस्या समाधान के लिए रायपुर में कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है.
सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी बोर्ड परीक्षा
दरअसल आज सुबह 9 बजे से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार छात्रों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय में पहुंचना है. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक चलेगी. इसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना है. इसके बाद 9:5 बजे तक उत्तर पुस्किता का वितरण किया जाएगा. फिर 9:15 से छात्र पेपर बनाना शुरू कर सकते हैं.
इस साल 6 लाख 64 हजार छात्र देंगे परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षाओं के 2408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 3 लाख 28 हजार और कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से 31 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जा रही है.
किसी भी तरह की समस्या होने पर इस हेल्पलाइन नंबर पर बात करें
आपको बता दें कि परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाईन की शुरूआत की गई है. इस हेल्पलाईन के माध्यम से परीक्षार्थी, पालक और शिक्षक परीक्षा के संबंध में अपनी समस्या का समाधान के लिए कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे लगातार विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं. जिसका शिक्षा मंडल की तरफ से समाधान किया जा रहा है. हेल्पलाईन का संचालन शासकीय अवकाश और रविवार को छोड़कर किया जा रहा है. परीक्षार्थियों द्वारा अनेक तरह के प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले पूछे जा रहे हैं.