Chhattisgarh Board Exam Dates: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. अगले साल 1 मार्च से परीक्षा शुरू हो जाएगी. 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होगी. 31 मार्च तक बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो जाएगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस साल कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है इसलिए सभी बच्चे ऑफलाइन परीक्षा देंगे. 


मार्च में होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा


दरअसल 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे से 12 :15 बजे तक पेपर होगा. इसके लिए छात्रों को सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना है. इसके बाद 9:05 बजे तक उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. फिर सुबह 9:15 से अपराह्न 12:15 बजे तक पेपर चलेगा. 


12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल


टाइम टेबल की बात करें तो 1 मार्च को हिंदी, 3 मार्च को इंग्लिश, 6 मार्च को इतिहास,11 मार्च भूगोल, 14 मार्च को राजनिति विज्ञान,16 मार्च समाज शास्त्र, 21 मार्च मनोविज्ञान, 25 मार्च गणित, 27 मार्च को जीव विज्ञान, 28 मार्च रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, 29 मार्च संस्कृत और 31 मार्च को विशेष भाषा की परीक्षा होगी है.


10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल


माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आज ही 10वीं के टाइम टेबल को भी जारी कर दिया है. इसके अनुसार 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी. सबसे पहले हिंदी का पेपर 2 मार्च को होगी. इसके बाद 4 मार्च को इंग्लिश, 10 मार्च को गणित, 13 मार्च को विज्ञान, 15 मार्च को व्यवसायिक पाठ्यक्रम है. 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को संस्कृत और 24 मार्च को केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा होगी.


इसे भी पढ़ें:


Bilaspur Murder Case: संजू त्रिपाठी हत्याकांड में ये अहम जानकारी आई सामने, एसएसपी ने किया 22 सदस्यीय टीम का गठन