(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Board Exam: रायगढ़ की शिक्षा प्रणाली बदहाल! बोर्ड परीक्षा सिर पर, टीचर्स की कमी के कारण नहीं पूरा हो सका कोर्स
Board Exam: रायगढ़ जिले में प्रमोशन और ट्रांसफर के बाद किस स्कूल में कितने शिक्षकों की पोस्टिंग है और कहां कितने शिक्षकों की कमी है इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पास नहीं है.
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रमोशन और ट्रांसफर के बाद किस स्कूल में कितने शिक्षकों की पोस्टिंग है और कहां कितने शिक्षकों की कमी है इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पास नहीं है. दिसंबर के आखिरी में शासन की ओर से यह जानकारी मांगी गई थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ऐसी कि अब तक भेजी नहीं गई है. दिलचस्प बात तो यह है कि एक-दो बीईओ को छोड़ दें तो अन्य किसी बीईओ ने इसकी जानकारी तक नहीं दी है. कहा जा रहा है कि अधिकारियों की कमान कमजोर होने के कारण विभाग की कार्यप्रणाली पर इसका असर पड़ रहा है.
परीक्षा सर पर लेकिन कोर्स पूरा नहीं
दूसरी ओर बोर्ड और स्थानीय परीक्षाएं बच्चों के सिर पर है, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण कोर्स पूरा नहीं हो सका है. हालात यह है कि बोर्ड के परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है. बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं चालू होने वाली है. परीक्षा प्रभारी इसकी तैयारी कर रहे हैं. दूसरी ओर अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. ऐसे में कोर्स अभी अधूरा है. अमूमन प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने के बाद बच्चे घर में तैयारी करते हैं.
ऐसे में इस महीने के 14 दिन और फरवरी में करीब 10 दिन क्लास लगेगी. इसके बाद बच्चे स्कूल नहीं आएंगे. ऐसे में यदि कोर्स पूरा नहीं हो पाएगा तो बच्चों को परीक्षा देने में दिक्कत हो सकती है. दिलचस्प बात यह है कि शिक्षा विभाग के पास इसकी जानकारी तक नहीं है, कहां कितने शिक्षक पदस्थ हैं और कितने शिक्षकों की कमी है. जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां के प्राचार्यों द्वारा शिक्षा विभाग में लिखित मांग पत्र दिया गया है, लेकिन अब तक विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण व्यवस्था नहीं हो पाई है. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
चुनाव के समय लौट गए शिक्षक
प्रमोशन और ट्रांसफर के बाद जहां खाली हो गया था वहां शिक्षकों की व्यवस्था तो की गई थी, लेकिन चुनाव के समय उनको लौटा दिया गया था. तब से अब तक वह पद खाली ही है. अधिकांश हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में भौतिकी, रसायन और गणित के शिक्षकों की कमी है. यानी सबसे कठिन विषयों के ही शिक्षक नहीं है. अब इन विषयों की पढ़ाई करने वाले बच्चों को दिक्कत हो रही है. बताया गया कि कई स्कूल के प्राचार्यों ने बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए शिक्षकों की मांग की गई है, लेकिन शिक्षा विभाग व्यवस्था नहीं कर पा रहा है.
प्राइमरी और मिडिल में दर्ज संख्या के हिसाब से होती है शिक्षकों की पोस्टिंग
प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या के हिसाब से शिक्षकों की पोस्टिंग होती है. हालांकि इन स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी है. चूंकि कई शिक्षकों का प्रमोशन हो चुका है. प्रमोशन होने के बाद वह पद खाली है जो अब तक भरा नहीं जा सका है. रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) बी. बखला ने कहा कि भरे और रिक्त पदों की जानकारी है. जहां खाली है वहां व्यवस्था किया गया था. चुनाव के समय शासन के निर्देशानुसार लौटा दिया गया था. अभी व्यवस्था कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुआ सरगुजा, बढ़ी राम दरबार की मुर्तियों की मांग