Chhattisgarh Board Exam Surguja Topper: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉप टेन में सरगुजा जिला से एक भी विद्यार्थी जगह पाने में नाकाम रहे. हालांकि कक्षा 10वीं में 86.02 व कक्षा 12वीं में 84.83 फीसदी के साथ उत्साह जनक परिणाम रहा. कक्षा 12वीं में छात्रों की तुलना में 6.48 फीसदी अधिक छात्राओं ने बाजी मारी. वहीं कक्षा 10वीं में छात्रों की तुलना में 1000 अधिक छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता पाई. 


गत शैक्षणिक सत्र में सरगुजा जिले में कक्षा 10वीं में दो बच्चों ने टॉप  टेन में स्थान बनाया था. कक्षा 10वीं और 12वीं को मिलाकर कुल 6516 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. पिछले साल 12वीं में 82.59 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता पाई थी, जबकि कक्षा 10वीं में 84.85 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. 


अनुज कुमार सोनी ने किया टॉप 
प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में सरगुजा ने कक्षा 12वीं में 9वां और कक्षा दसवीं में सातवां स्थान हासिल किया. दोनों कक्षाओं की श्रेणी में जशपुर जिला ने प्रथम रैंक के साथ बाजी मारी. परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी. सरगुजा जिला स्तर पर कक्षा 10वीं में स्वामी आत्मानंद विद्यालय देवगढ़ के छात्र रोशन राजवाड़े ने 96.67 प्रतिशत और कक्षा बारहवीं में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र अनुज कुमार सोनी ने 94.40 प्रतिशत के साथ टॉप  किया.


कक्षा 10वीं में 3810 को मिला फर्स्ट डिवीजन
सरगुजा में कक्षा 10वीं में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 9 हजार 992 थी. जिसमें से 9 हजार 781 परीक्षार्णी शामिल हुए. इसमें से 9 हजार 778 विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया गया. जिसमें प्रथम श्रेणी के साथ 3 हजार 810 ने सफलता पाई, वहीं द्वितीय श्रेणी 4 हजार 198 और तृतीय श्रेणी के साथ 404 विद्यार्थियों ने सफलता पाई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 471 विद्यार्थियों को पूरक और 895 विद्यार्थियों को फेल घोषित किया गया. 83.26 फीसदी छात्र और 88.24 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी.


कक्षा 12वीं में 2706 को मिला प्रथम श्रेणी
सरगुजा में कक्षा 12वीं कक्षा के लिए कुल 8585 विद्यार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 8454 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम जारी किया गया. जिसमें 934 लड़का, 1772 लड़कियों के साथ कुल 2706 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ सफलता पाई.


वहीं द्वितीय श्रेणी में 4025 और तृतीय श्रेणी 441 विद्यार्थियों ने हासिल किया. कुल 558 विद्यार्थी पूरक घोषित किए गए है, जबकि 410 लड़का, 314 लड़कियों के साथ कुल 724 विद्यार्थी फेल हुए. सरगुजा में कुल 7172 विद्यार्थियों ने सफलता पाई.