Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर कराई जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर के चलते एग्जाम को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन यानी परीक्षा केंद्रों जाकर ही छात्र परीक्षा देंगे. दरअसल कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ गई है. रोजाना नए मरीजों की संख्या घट रही है. इससे स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन कराने का निर्णय लिया है. इसके अलावा कोरोना के चलते बंद स्कूल भी दोबारा खोले जाएंगे.


क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री


स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हर जिले की अलग अलग परिस्थितियां होती हैं. जिन जिलों में संक्रमण दर चार फीसदी से कम होगा वहां स्कूल का संचालन होगा. कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए ही स्कूल खोलना है. अभी संक्रमण दर कम हो रहा है. जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए विभाग स्तर पर तैयारियां जारी हैं. छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी हो चुका है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में शुरू होगी. इस बार भी समय से बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी. अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित होता है तो उसके लिए अलग से इंतजाम किए जाएंगे.


बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक महीने पहले ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके अनुसार बारहवी की परीक्षा 2 मार्च 2022 से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेगी और 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक कराई जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 :15 बजे तक रहेगा. हालांकि कहा जा रहा है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 61 लघु वनोपज का मिलेगा समर्थन मूल्य support price, कितने रुपए में खरीदेगी सरकार और किसे होगा फायदा?


Bilaspur News: नाबालिग का अपहरण कर हत्या करने वाले सभी आरोपी दबोचे गए, इस एक कॉल से फंसे शिकंजे में