छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा के लिए असाइनमेंट्स का विशेष महत्व होता है. उन्हें हर साल प्रति विषय असाइनमेंट्स सबमिट करने होते हैं. इस बार के लिए बोर्ड ने साफ किया है कि सभी स्टूडेंट्स को प्रति विषय दो असाइनमेंट जमा करने होंगे तभी वे परीक्षा में बैठ पाएंगे. जो कैंडिडेट्स ऐसा नहीं कर पाएंगे उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी. बोर्ड ने हाल ही में ये घोषणा की और इसके लिए स्टूडेंट्स को सीमित समय सीमा भी दी. स्टूडेंट्स को कुल विषयों के दो-दो असाइनमेंट देने हैं यानी एक विषय का एक नहीं दो असाइनमेंट जमा करना है.
क्या कहा बोर्ड ने -
बोर्ड ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है कि स्टूडेंट्स को अगस्त से एक सब्जेक्ट का एक ही असाइनमेंट दिया जा रहा था और उन्हें जनवरी में छटवां असाइनमेंट दिया जाएगा. इस बारे में जारी स्टेटमेंट में बोर्ड ने कहा, ‘ये पक्का करने के लिए कि स्टूडेंट्स सारे असाइनमेंट्स जमा करें हर स्टूडेंट को प्रति विषय दो असाइनमेंट सबमिट करने के लिए कहा गया है. जो स्टूडेंट हर विषय के दो असाइनमेंट सबमिट नहीं करेंगे उन्हें आने वाली बोर्ड परीक्षा 2022 में नहीं बैठने दिया जाएगा.’
इस तारीख के पहले पूरा करें ये काम –
बोर्ड ने असाइनमेंट जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को समय-सीमा दी है. उन्हें अगले हफ्ते तक ये असाइनमेंट सबमिट कर देने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें बोर्ड ने पिछले महीने ही क्लास दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल घोषित किया है.
परीक्षा रोज एक शिफ्ट में होगी जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक. स्टूडेंट्स को समय से एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. उन्हें 9.05 पर प्रश्न-पत्र दे दिया जाएगा. वे दस मिनट पेपर पढ़ सकते हैं और 9.15 से एग्जाम शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: