Chhattisgarh Board Exams 2022: कल से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं, स्कूल यूनिफॉर्म नहीं होगी अनिवार्य, जानें अन्य जरूरी गाइडलाइंस
CGBSE Board Exams 2022 New Guidelines: कल से शुरू होंगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं. एग्जाम्स को लेकर बोर्ड ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. जानें विस्तार से.
CGBSE Board Exams 2022 to Begin From Tomorrow: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं (Chhattisgarh Board Exams 2022) कल से शुरू हो रही हैं. 02 मार्च से होने वाले इन एग्जाम्स को लेकर छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत बहुत से निर्देश दिए गए हैं, जिनमें मुख्य है बिना स्कूल यूनिफॉर्म के छात्र परीक्षा दे सकते हैं और कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी. सीजीबीएसई (CGBSE) ने साफ किया है कि परीक्षा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा और छात्रों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
इतने लाख छात्र देंगे एग्जाम -
सभी नियमों का ध्यान रखते हुए कल से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है कि इस बार सीजी बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 73 हजार कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे. इनके लिए प्रदेश भर में करीब दस हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
जानें जरूरी गाइडलाइंस –
- बिना स्कूल यूनिफॉर्म के भी छात्र परीक्षा दे सकेंगे.
- सर्दी-खांसी-बुखार के लक्ष्ण वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
- सभी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
- जिन सरकारी स्कूलों में परीक्षा हो रही है, उनके प्रिंसिपल ही केंद्राध्यक्ष होंगे.
- इसके साथ ही परीक्षा के पहले दो असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता को भी इस बार खत्म कर दिया गया है. इसके बिना भी छात्र परीक्षा दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें: