Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इस सत्र में कोरोना महामारी के चलते छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई है. लेकिन परीक्षा के ऑफलाइन होने से छात्र घबराएं हुए हैं. छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. फोन कर छात्र समस्या का समाधान पा सकते हैं. 


बोर्ड परीक्षार्थियों के ले लिए हेल्पलाइन नंबर जारी


दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर के चलते स्कूल बंद होने से छात्रों की पढ़ाई दोबारा अधूरी रह गई है. हालाकि ऑनलाइन सिलेबस पूरा करवाया गया है लेकिन संसाधनविहीन छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसलिए छात्रों की चिंता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार हेल्पलाइन पर परामर्श रोजाना सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक लिया जा सकता है.


हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 पर छात्रों को फोन करना होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि हेल्पलाइन के माध्यम से मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, कोविड-19 संक्रमण की सुरक्षा और सावधानी, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे. 


2 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च को खत्म होगी परीक्षा


गौरतलब है कि, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च शुरू से शुरू होकर 30 मार्च, 2022 तक चलेगी. 10वीं की पहली परीक्षा 3 मार्च को और अंतिम 23 मार्च, 2022 को होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 :15 बजे तक रहेगा. कोरोना पॉजिटिव छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर अलग से व्यवस्था की जाएगी. 


केजरीवाल ने खुद को क्यों बताया भ्रष्टाचारियों को डराने वाला आतंकवादी, लखनऊ की रैली में बोले 'शोले' का ये डायलॉग


Fodder Scam Verdict: सजा मिलने के बाद लालू यादव बोले- लड़ता रहूंगा, तेजस्वी यादव ने भी दी प्रतिक्रिया