Chhattisgarh: बोर्ड परीक्षा के नतीजों में आत्मानंद स्कूल का जलवा, 15 छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह
CGBSE 12th result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए. बोर्ड परीक्षा में सरकार के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने भी परचम लहराया.
chhattisgarh Board Result: छत्तीसगढ़ में आज बहुत इंतज़ार के बाद माध्यमिक शिक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में प्रदेश के अलग अलग ज़िलों से 78 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई है. पर इस बार के नतीजे आत्मानंद स्कूल के लिहाज़ से बेहतर रहे . हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के आज आए नतीजो में आत्मानंद स्कूल के 15 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में स्थान बनाया है. ख़ास बात ये है कि हाई स्कूल के नतीजों में आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स ने एक ही शहर से टॉप थ्री पर अपना स्थान जमाया है. जो समूचे प्रदेश में संचालित आत्मानंद स्कूल चैन के लिए बेहद गौरव की बात हो सकती है.
हाई स्कूल के नतीजों में टॉप थ्री
इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे बेहद महत्वपूर्ण हैं . इस बार शिक्षा को बेहत बनाने के लिए प्रदेश भर में खोले गए आत्मानंद के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर. आत्मानंद स्कूल की भूमिका और उसके महत्व को और बढ़ा दिया है. इन नतीजों में हाई स्कूल की बात करें तो हाई स्कूल के बोर्ड नतीजों के टॉप 48 में 10 स्टूडेंट्स ने जगह बनायी है. पर ख़ास बात ये है कि इन 48 स्टूडेंट्स मे 10 आत्मानंद स्कूल के बच्चे हैं. इससे भी बेहद ख़ास बात है कि इन टॉप 10 के भीतर टॉप थ्री पर जशपुर ज़िले के स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इनमें से एक को छोड़कर तीन स्टूडेंट्स आत्मानंद स्कूल के बच्चे हैं.
इन टापर्स में आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के राहुल यादव , सिकंदर यादव और सूरज पैकरा के नाम शामिल है. साथ ही जशपुर के ही शासकीय एम एल बी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पिंकी यादव ने भी टॉप थ्री में जगह बनायी है. इसमें आत्मानंद स्कूल के राहुल यादव ने 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान, 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आत्मानंद स्कूल के सिकंदर यादव ने दूसरा स्थान और 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आत्मानंद स्कूल के ही सूरज पैकरा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इनके साथ ज़िले की ही पिंकी यादव ने भी तीसरा स्थान हासिल है.
12 th के पांच टापर आत्मानंद स्कूल के
इसी तरह अगर छत्तीसगढ़ बोर्ड नतीजों में अगर हायर सेकेण्डरी के टॉप 10 की बात करें. नतीजों में टॉप टेन मे 30 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इनमें से 5 स्टूडेंट्स आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करने वाले हैं. अगर इन नतीजों में आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के नतीजों के देखे तो प्रदेश के जांजगीर ज़िले के शक्ति के रहने वाले शंकर देवांगन ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप फोर में अपना स्थान जमाया है. छठवें स्थान पर गरियाबंद के छूरा आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाली ऋतु बंजारे ने 96.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में छठवां स्थान बनाया है. इसके बाद 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आदित्य सोनी ने नवमा स्थान बनाया है. और आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के ही पढ़ने वाले रायपुर अभनपुर निवासी कृष्णा सिखरिया और जशपुर नगर के रहने वाले देव कुमार देवांगन ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश के दसवे टॉपर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष का दावा- 'MVA में शामिल होकर शरद पवार को हुआ गलती का एहसास इसलिए...'