(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Board Results 2022: इंतजार खत्म! आज इस समय जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे
Chhattisgarh 10th & 12th Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर में घोषित किया जाएगा. छात्रों का इंतजार आज यानी 14 मई को खत्म हो जाएगा.
CGBSE Chhattisgarh Board Class 10th & 12 Results To Declare Today: छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) के कैंडिडेट्स का इंतजार अंतत: आज खत्म हो जाएगा. बोर्ड (CGBSE Board Results 2022) ने आधिकारिक रूप से ये घोषणा कर दी है कि सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे (CGBSE Class 10th & 12th Results 2022 Today) आज यानी 14 मई दिन शनिवार को जारी कर दिए जाएंगे. रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट (Chhattisgarh Board 10th & 12th Results 2022) चेक कर सकेंगे. इसी के साथ करीब आठ लाख छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cgbse.nic.in
इतने बजे घोषित होगा रिजल्ट –
सीजीबीएसई रिजल्ट (Chhattisgarh CGBSE Class 10th & 12th Results 2022) दोनों कक्षाओं के लिए एक साथ घोषित किया जाएगा. परिणाम दोपहर में 12 बजे जारी किए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) के सभी गृह में शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम रिजल्ट घोषित करेंगे.
इसके बाद कैंडिडेट्स वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि इस बार मेरिट लिस्ट भी रिलीज की जाएगी.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा -
बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें. ये भी जान लें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 02 से 30 मार्च के बीच हुआ था जिसमें करीब 3 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इसी प्रकार दसवीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 30 मार्च के बीच में आयोजित की गई थी. इसमें करीब 5 लाख छात्र बैठे थे.
यह भी पढ़ें: