Chhattisgarh Latest News: आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से छत्तीसगढ़ के किरंदुल के लिए निकली वन-वीके पैसेंजर शिवलिंगपुरम रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गई. कोत्तवलसा और अरकू सेक्शन के बीच हुई इस घटना के बाद करीब 8 घंटे के लिए के लिए रेललाइन पर आवागमन प्रभावित रहा. गनीमत रही कि इस घटना से पैसेंजर सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. 


इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत वाल्टेयर रेलमंडल के डीआरएम अपने रेलवे के वरिष्ठ अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल ट्रेन मौके पर तलब की गई, ताकि इस घटना में यदि किसी को चोट आई हो तो उन्हें तत्काल घटनास्थल पर ही उपचार मुहैया करवाया जा सके. वहीं के.के रेललाइन पर आवागमन तत्काल बहाल हो सके. इसके लिए मरम्मत का काम भी तत्काल शुरू करवा दिया गया.


दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित


रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पैसेंजर का जो कोच पटरी से उतर गया था उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया और उसमें सवार सभी यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया गया, इसके बाद ट्रेन जगदलपुर के रास्ते किरंदुल के लिए रवाना कर दी गई, एक लाइन होने की वजह से लगभग 8 घण्टे तक के.के रेलमार्ग बाधित रहा.


अच्छी बात यह रही कि जिस जगह घटना हुई वह मैदानी क्षेत्र था, इस के. के रेलमार्ग में कई दुर्गम घाटी, पहाड़ी और बड़े बड़े ब्रिज हैं. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया, घटना की खबर मिलने के बाद रेलवे के आला अफसरों की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी राहत कार्य शुरू करवाया गया, हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन रेलवे को नुकसान पंहुचा है, लेकिन पैसेंजर ट्रेन डिरेल कैसे हुई इसकी तकनीकी कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:


Ambikapur Rape: अम्बिकापुर में ई-रिक्शा में बैठाने के बहाने महिला से गैंगरेप, नौकरी की तलाश में एमपी से आई थी पीड़िता