Bastar News: 'आर या पार', बस्तरवासियों को क्यों है इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार
Chhattisgarh News: यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड वेब सीरीज की शूटिंग बस्तर के मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल में हुई है. वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
Bastar News: मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में मौजूद चित्रकोट वाटरफॉल (Chitrakot Waterfall) में 3 महीने पहले शूट हुई बॉलीवुड वेब सीरीज का टीजर लॉन्च हो चुका है, डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाली इस वेब सीरीज का बस्तरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर नकुल सहदेव के निर्देशन में "आर या पार" (Aar ya par) वेब सीरीज बन रही है, इस वेब सीरीज में परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और आशीष विद्यार्थी जैसे मशहूर कलाकार लीड रोल में हैं.
टीजर में चित्रकोट वाटरफॉल को देखकर बस्तरवासी खुश
मई महीने में ही बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल और बारसूर इलाके में इस वेब सीरीज के कुछ स्टंट सीन शूट किये गए थे और अब इस सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है. यह पहली बार है जब बस्तर के किसी पर्यटन स्थल की बॉलीवुड में एंट्री हुई है. टीजर में चित्रकोट वाटरफॉल को देखने के बाद बस्तरवासियों की उत्सुकता इस सीरीज को लेकर बढ़ गई है. टीजर में वेब सीरीज के हीरो आदित्य रावल वाटरफॉल से छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं.
बारसूर और चित्रकोट वाटरफॉल में हुई है शूटिंग
हालांकि इस वेब सीरीज की रिलीजिंग डेट अब तक तय नहीं हुई है, लेकिन बस्तर वासियों को इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में मई महीने में हुए इस वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान 200 से ज्यादा क्रू मेंबर मुंबई से यहां पहुंचे हुए थे. इस दौरान जिला प्रशासन ने इस टीम का भरपूर सहयोग किया था. चित्रकोट वाटरफॉल और दंतेवाड़ा के पर्यटन नगरी बारसूर में और बस्तर के घने जंगलों में भी इस वेब सीरीज की शूटिंग हुई है.
वेब सीरीज के रिलीज का बस्तरवासियों को बेसब्री से इंतजार
कुल 3 दिनों तक प्रोडक्शन की टीम यहां अलग-अलग जगहों पर वेब सीरीज के सीन शूट किये, खासकर चित्रकोट वाटरफॉल में स्टंट डायरेक्टर परवेज शेख के डायरेक्शन में स्टंट सीन शूट किया गया, जिसमें आदित्य रावल 100 फिट की ऊंचाई से इस वाटरफॉल में छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं. बस्तर वासियों का कहना है कि पहली बार किसी बॉलीवुड मूवी को चित्रकोट वाटरफॉल में शूट किया गया है. हमें इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
सीरीज से बस्तर टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
वहीं, बस्तर के जिला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि वेब सीरीज रिलीज होने के बाद बॉलीवुड के बाकी मशहूर फ़िल्म निर्माताओं की भी नजर चित्रकोट वाटरफॉल में पड़ेगी, और वे भी यहां शूटिंग के लिए आएंगे. इससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बस्तर के जानकारों का कहना है कि इससे पहले टॉलीवुड की एक फिल्म की भी चित्रकोट वाटरफॉल में शूटिंग हो चुकी है, जिसके बाद लगातार तीन से चार टॉलीवुड मूवी की शूटिंग के लिए यहां टीम पहुंची थीं.
बस्तर पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वहीं अब पहली बार यहां हुई बॉलीवुड मूवी की शूटिंग के बाद निश्चित तौर पर बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही बॉलीवुड के अन्य मूवी के डायरेक्टर अपने मूवी की शूटिंग यहां करने पहुंच सकेंगे. वहीं बात यदि 'आर या पार' की करें तो सीरीज के 43 सेकेंड के इस टीजर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें:
RSS Meeting: छत्तीसगढ़ में RSS की 3 दिवसीय बड़ी बैठक आज से शुरू, इन एजेंडों पर हो सकता है मंथन
Bilaspur News: दुकानदार ने चटनी देने से मना किया तो बदमाशों ने कर दी जमकर पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल