Chhattisgarh Booster Dose: छत्तीसगढ़ में आज से बूस्टर डोज लगाये जा रहे हैं, जिसमें प्रारंभिक तौर पर फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, वे गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उनको इस बूस्टर डोज की सूची में शामिल किया गया है. प्रदेश में 3.20 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स और 3.40 लाख हेल्थ वर्करों और उसके साथ ही पांच लाख 16 हजार ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन लोगों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाये जा रहे हैं.
11 लाख 76 हजार लोगों को लगेगा बूस्टर डोज
छत्तीसगढ़ में 11 लाख 76 लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने तय कर रखा है. इस लक्ष्य के अनुसार 10 तारीख से पूरे प्रदेश में बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में करीब तीन लाख 40 हजार स्वास्थ्यकर्मियों, तीन लाख 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी जैसे दिल के मरीज, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, किडनी डिसीज़, हिमोडायलिसिस, कैंसर, सिकलसेल, एचआईवी एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित पांच लाख 16 हजार, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक के लोगों को 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक (प्रीकॉशन डोज ) दी जा रही है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ वी आर भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बूस्टर डोज के लिए टोटल 11 लाख 76 हजार लोगों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह बूस्टर डोज उन्हीं केंद्रों में लग रहे हैं जहां पहले से टीकाकरण किया जा रहा है. इस बूस्टर डोज को लगवाने के लिए किसी तरह की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. लेकिन आप अपनी सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बूस्टर डोज लगाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है. ताकि डोज लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ सके.
जानें दोनों डोज लगाने के कितने महीने बाद लगा सकते हैं बूस्टर डोज
अगर आप बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं. तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज कंप्लीट होने चाहिए और दूसरा डोज कंप्लीट हुए लगभग 9 महीने पूरे हो चुके हों. अगर वैक्सीन का दूसरा डोज लगे 9 महीने पूरे नहीं हुए हैं तो आप बूस्टर डोज नहीं लगवा सकते.
इसे भी पढ़ें :
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की चेतवानी, जानें अपने जिले का हाल