Janjgir-Champa Borewell Incident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले (District Janjgir Champa) में बोरवेल (Borewell) से बचाए गए राहुल साहू (Rahul Sahu) की तबीयत में सुधार आया है. 12 दिनों से बिलासपुर (Bilaspur) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती राहुल को आज डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद राहुल घर पहुंचा है. राहुल की पहली झलक देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. राहुल की दादी ने आरती कर उसका स्वागत किया. पिहरीद गांव (Pihrid Village) में आज जश्न का माहौल है. 


जिले के पिहरीद गांव में आज राहुल साहू के स्वागत के लिए रथ तैयार किया गया था. उसके आगे पीछे दर्जनों गाड़ियों का काफिला चल रहा था लेकिन तबीयत के कारण राहुल को कार से ही घर पहुंचाया गया. घर के सामने भारी संख्या में लोग पहले से ही मौजूद थे जो राहुल को देखने के लिए खड़े थे. पुलिस (Police) के जवान को राहुल को अपनी गोद में उठाकर घर छोड़ना पड़ा. राहुल को देखने के लिए सिर्फ पिहरीद ही नहीं, आसपास के कई गांवों के लोग इकठ्ठा हुए थे. वहीं, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर राहुल से जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने मुलाकात की.


सीएम बोले- राहुल की कराई जाएगी स्पीच थेरेपी


राहुल को अस्पताल से छुट्टी मिलने करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भी खुशी जताई हैं. उन्होंने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''राहुल को 104 घंटे के लगातार मैराथन रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया, इसके बाद उसकी जो मेडिकल समस्याएं थी, उनका डॉक्टरों ने तत्परता और गंभीरता से इलाज किया और आज राहुल अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है. इससे ज्यादा संतोष की बात दूसरी नहीं हो सकती.'' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि राहुल की स्पीच थेरेपी कराई जाएगी, जिससे वह बोल सके.


यह भी पढ़ें- Janjgir-Champa News: अवैध कोल डिपो पर खनिज विभाग की दबिश, 40 लाख का कोयला जब्त, दो के खिलाफ FIR


राहुल की वापसी पर पिता ने यह कहा


राहुल के माता पिता उसके घर आने पर काफी खुश नजर आएं. राहुल के पिता ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रेक्सयू टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि राहुल को बचाने के लिए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना सहित अन्य सभी टीम ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ही कारण राहुल बोरवेल से बाहर निकला और उनके ही निर्देश पर बच्चे का बहुत बढ़िया इलाज हो पाया है.


यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार गांजे से बनी बिजली, पॉवर प्लांट में जलाया गया 12 टन गांजा