Chhattisgarh: जांजगीर चांपा में 91 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने में 'कहीं देर न हो जाएं'
Borewell Rescue Operation: जांजगीर चांपा में पिछले 91 घंटे से बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीएम भूपेश बघेल रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
![Chhattisgarh: जांजगीर चांपा में 91 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने में 'कहीं देर न हो जाएं' Chhattisgarh Borewell Rescue Operation cm Bhupesh Baghel statement Rescue operation continues for 91 hours to save Chhattisgarh rahul ann Chhattisgarh: जांजगीर चांपा में 91 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने में 'कहीं देर न हो जाएं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/4d72cdf240cd8d7d98154cf0a831df91_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rescue Operation: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में पिछले 91 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा है. जिसके नजदीक रेस्क्यू टीम पहुंच गई. लेकिन खुदाई में देखते ही देखते ही दिन बीत गए और पांचवें दिन की भी शुरुआत हो गई है लेकि राहुल अब तक बोरवेल से बाहर नहीं निकला है. इस बीच एक बड़ी जानकारी ये आई है राहुल लगातार बोरवेल में फंसे होने के कारण कमजोर पड़ गया है.
80 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है राहुल
दरअसल बीते शुक्रवार से राहुल 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा है. इसे निकालने के लिए लगातार 91 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसमें एनडीआरटी, एसटीआरएफ,सेना और जिला प्रशासन की टीम दिन रात जुटी हुई है. वहीं बोरवेल के पेररल गहराई तक मिट्टी पत्थर हटाने के बाद रविवार रात से टनल का बनाया जा रहा है. जहां राहुल फंसा है उसके कुछ फीट नीचे तक सुरंग तैयार किया जा रहा है. इसमें ड्रिल मशीन से बड़े बड़े पत्थरों को तोड़कर राहुल के करीब पहुंच गए हैं. सुरंग से सोमवार की रात राहुल की आवाज सुनाई दी इसके बाद मैनुअली टनल बनाया जा रहा है.
पहले से कमजोर हुआ मासूम
सोमवार को राहुल के करीब पहुंचने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन से वीडियो कॉल में बातचीत की है. इस दौरान कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने सीएम को राहुल के रेस्क्यू को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि राहुल के करीब टीम पहुंच गई है. एक बड़े पत्थर की चट्टान को तोड़ा गया है.अब बच्चे को परेशानी न हो इसलिए मैनुअल और जरूरत पड़ने पर ड्रिल मशीन से पत्थर तोड़ा कर बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने राहुल के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि बच्चा ठीक है. लेकिन पहले से थोड़ा कमजोर हुआ है.
आज राहुल ने केला नहीं खाया
गौरतलब है कि राहुल को बचाने के लिए ऑक्सीजन सप्लाई किया जा रहा है. अब तक 30 से ज्यादा सिलेंडर का उपयोग किया जा चुका है. राहुल को खाने के लिए केला और जूस दिया जा रहा है. लेकिन आज राहुल के लिए बोरवेल के अंदर केला भेजा गया लेकिन राहुल ने केला कलेक्ट नहीं किया. इससे आज का दिन राहुल के लिए काफी अहम हो गया है. अगर राहुल को जल्दी नहीं निकला जाए तो कहीं देर न हो जाए.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)