Chhattisgarh Rescue Operation: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पिछले 68 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा है. रात भर की मशक्कत के बाद सुरंग बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. एक बड़े चट्टान ने राहुल तक पहुंचने का रास्ता रोका है. जिसे तोड़ने के लिए बिलासपुर से ड्रिल मशीन मंगाई गई है. जो कुछ देर पहले ही रेस्क्यू स्थल पर पहुंची है. इससे चट्टान को काटा जाएगा और इसके बाद राहुल तक पहुंचने का रास्ता आसान ही जाएगा.


सीएम भूपेश बघेल  ने कहा - आज सुबह बच्चे ने केला भी खाया है


सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. ड्रिलिंग के दौरान एक चट्टान आ जाने से राहुल साहू को बाहर निकालने का समय थोड़ा बढ़ जरूर गया है. लेकिन बोरवेल के आसपास पिछले 3 दिनों से गूंजती एनडीआरएफ के जवानों की ये आवाजें राहुल की उम्मीद बनी हुई हैं. बच्चे ने आज सुबह 5 बजे केला भी खाया है. 



राहुल और टीम के बीच चट्टान बाधा बन गई 


दरअसल 11 साल का राहुल शुक्रवार को बोरवेल में गिरा है. जिसे निकालने के लिए दिन रात एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और एसईसीएल के अंडर ग्राउंड माइनिंग के प्रमुख लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए हैं. रविवार की रात तक बोरवेल के बगल में करीब 60 से 70 फीट गहराई तक खुदाई की गई है. लेकिन टीम को अभी भी राहुल तक पहुंचने के लिए एक 10- 12 फीट तक का सुरंग बनाया जा रहा है. लेकिन इस बीच राहुल और टीम के बीच एक चट्टान बाधा बन गई है. इसे तोड़ने के लिए बिलासपुर से ड्रिल मशीन मंगाई गई है. 


टनल बनाने काम लगभग पूरा होने के कगार पर


रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल का कंडीशन स्टेबल है एक्टिव है, थोड़ी देर पहले मैंने खुद देखा है. उसको निकालने के लिए  हमने कई उपाय किये थे, लेकिन बच्चा बोल सुन नहीं सकता है इसलिए उपाय कामयाब नहीं हो सका, इन दिक्कतों के कारण राहुल को डायरेक्ट पिक नहीं कर पाए, जहां बच्चा फंसा हुआ है वहां एक डक्ट टाइप का बना हुआ है वहां पर सेफली अपने आप हाइड करके रखा है. आगे उन्होंने कहा जो अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फंसा हुआ है. लेकिन कठोर चट्टान की वजह से ही कुछ दिक्कत है. कुछ भी मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है.


मौके पर पहुंची मेडिकल की टीम तैनात


राहुल अपने घर के पीछे के बाड़ी में खेलते खेलते  शुक्रवार दोपहर बोरवेल में गिर गया है. इस बोरवेल की गहराई करीब 80 फीट है जिसमें राहुल 63 फीट की गहराई में फंसा है. जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं एनडीआरएफ की टीम बता रही है की चट्टान तोड़ने के बाद जल्द ही राहुल को रेस्क्यू कर बाहर निकल लिया जाएगा. इसके अलावा राहुल के तत्काल चिकित्सीय उपचार के लिए मेडीकल की टीम मौके पर तैनात किया गया है. जरूरत पड़ने पर सीधे बिलासपुर भेजने की भी तैयारी की गई है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फर्जी नक्सली बन कर की लूट, सरपंच के घर को बनाया निशाना


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें- एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ