Borewell Rescue Operation: छत्तीसगढ़ में पिछले 70 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा है. राहुल को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच बोरवेल में सांप होने का खतरा बढ़ गया है. सांप से निपटने के लिए प्रशासन ने एंटी-वेनम और सर्प विशेषज्ञ की व्यवस्था की जा रही है. इससे अब फाइनल रेस्क्यू के दौरान प्रशासन की चुनौती बढ़ गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने भी इस मामले पर जिला कलेक्टर से बातचीत की है.


पिछले 70 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन


दरअसल जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव ने 11 साल का राहुल खेलते हुए बाड़ी के पास बनवाए गए ओपन बोरवेल में गिर गया है. जिसकी गहराई 80 फीट है जिसमें 63 फीट में राहुल फंस गया है. जहां रिस रिस कर पानी भर जाता है. जिसे बाल्टी में भरकर बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन इस बीच सांप का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पथरीली चट्टानों में सांप बिच्छू होने की संभावना है. इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन को एंटी-वेनम और सर्प विशेषज्ञ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


बोरवेल के अंदर सांप होने का खतरा


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राहुल के रेस्क्यू को लेकर मॉनिटरिंग किया जाएगा. सोमवार को भी सीएम भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर उन्होंने जानकारी ली है. उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के मुताबिक़ पथरीली चट्टान होने से सांप-बिच्छू मिलने का ख़तरा भी है. इसलिए प्रशासन को एंटी-वेनम और सर्प विशेषज्ञ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.


इसके बाद जिला प्रशासन ने बोरवेल में बढ़ रहे जल-स्तर के कारण गांव भर के दूसरे बोर को चला कर जल स्तर घटाने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पिहरीद में पानी के स्तर को कम करने के लिए पास के ही 2 स्टापडेम से भी गेट खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है ताकि पानी का स्तर कम हो.


राहुल के पास पहुंचने के लिए केवल ढाई मीटर की दूरी


रेस्क्यू टीम जितना करीब राहुल के पास पहुंच रही है. उतना ही हलचल बढ़ गई है. बताया जा रहा रहा है कि करीब ढाई मीटर की दूरी पर राहुल है और अभी ड्रिल कर चट्टान तोड़ा जा रहा है. क्योंकि जिस जगह राहुल फंसा है वो मलबा है लेकिन दोनों तरफ बड़ी बड़ी चट्टानें हैं. इस लिए राहुल के पास पहुंचने में रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है. इस लिहाजा एक अनुमान लगाया जा रहा है की अब भी ढाई मीटर की दूरी तय करने के लिए 1 से 2 घंटे का समय लग सकता है.


आज कम हुए राहुल की एक्टिविटी


राहुल की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. क्योंकि लगातार 70 घंटे 63 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है. जहां पानी भर रहा है. इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ सकता है. वहीं जिला प्रशासन ने राहुल के लिए मेडीकल सुविधा के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था की है. इसके अलावा तुरंत बिलासपुर रेफर करने के लिए भी तैयारी कर दी गई है. वहीं आज दिनभर में राहुल के एक्टिविटी पिछले दिनों से कम दिखी है. आज सुबह राहुल में दो केला और जूस ही पिया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में फर्जी नक्सली बन कर की लूट, सरपंच के घर को बनाया निशाना


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें- एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ