Chhattisgarh Rescue Operation: बोरवेल में फंसे राहुल को निकालने में लग सकते हैं और 4-5 घंटे, अब इशारों में मांगा खाना
बोरवेल में फंसे राहुल को बाहर निकालने में और 4-5 घंटे लग सकते हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे से राहुल ने कुछ नहीं खाया है. अब उसने इशारे से खाने की मांग की है.
Rescue Operation: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पिछले 24 घंटे में राहुल ने कुछ नहीं खाया है. इससे राहुल कमजोर हो गया है. एक्टिविटी भी पहले से कम हो गई है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर आई है. राहुल ने कुछ देर पहले खाने के लिए इशारा किया है. राहुल ने अपने अंदाज में खाना खाने की इच्छा जताई है.
5 दिनों से जारी है राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल सोमवार सुबह 5 बजे राहुल ने 2 केला खाया था इसके बाद दो घंटे बाद 1 और केला खाया है. लेकिन इसके बाद राहुल ने अगले 24 घंटे तक कुछ नहीं खाया है. एनडीआरएफ की टीम ने राहुल के लिए बार बार केला भेजा है. पर राहुल ने इसे कलेक्ट नहीं किया. इससे टीम की चिंता बढ़ गई थी. अब दोपहर में राहुल ने अपने अंदाज में खाने की मांग की है. इसके बाद अब एनडीआरएफ राहुल को केला भेज रही है. इसको लेकर सीएमएचओ कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया है. ट्विटर पर लिखा है कि सबकी दुआएं मासूम राहुल के साथ हैं. अभी इशारों में राहुल ने कुछ खाने की मांग की है. रेस्क्यू अभियान जारी है. चट्टानों से भी मज़बूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम है.
पिछले 24 घंटे से राहुल ने कुछ नहीं खाया
लागातार 95 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा है. बोरवेल में 62 फीट की गहराई में राहुल है. गिरने के कुछ दिनों तक राहुल की एक्टिविटी लगातार जारी थी. पर पिछले 24 घंटे में हालत बदल गया है. राहुल कमजोर हो गया है. पानी और कीचड़ में डूबे रहने से राहुल साहू के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है.बोरवेल में भरे पानी को खाली करने के लिए रेस्क्यू टीम बाल्टी से पानी निकाल रही है. इसके बावजूद बोरवेल में रिस रिस का पानी भर रहा है. इसे सुखाने के लिए रेस्क्यू टीम ने गांव भर के बोर को चलाने का निर्देश दिया है.इससे बोरवेल से पानी कम हो जाए.
राहुल के पास पहुंचने के लिए 4 से 5 घंटे और लगेंगे
कुछ देर पहले रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सेना के एक अफसर ने मीडिया से बातचित की है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन क्रिटिकल कंडीशन है. राहुल को बाहर निकालने के लिए 4 से 5 घंटे और लग सकते है.अभी सुरंग के बीच बड़े बड़े पत्थर है. जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है. राहुल के पास पहुंचने के लिए अभी कितनी दूरी बची है इसके लिए नापने की तैयारी की जा रही है. ड्रिल करने से बच्चे को नुकसान हो सकता है इस लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: