Kondagoan News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल जनपद पंचायत के धनौरा और भाटगांव के बीच बारिश के दिनों में जान जोखिम में डाल स्कूली छात्र नाला पार कर स्कूल जाने को मजबूर हो रहे हैं. बारिश की वजह से नाला लबालब पानी से भरा हुआ है. ऐसे में स्कूल जाने के लिए केवल एक ही रास्ता है, और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाला को पार कर स्कूल आना जाना कर रहे हैं.


बच्चों के घुटनों तक नाला का पानी आ गया है, और ग्रामीणों ने बताया कि तेजी से नाला का जलस्तर भी बढ़ रहा है. वहीं लंबे समय से आसपास के ग्रामीण इस नाला में पूल बनाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसके चलते स्कूली छात्रों के साथ-साथ गांव वाले भी जान जोखिम में डाल इस नाला को पारकर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.


ग्रामीण सालो से कर रहे पुल बनाने की मांग


दरअसल, धनोरा से भाटागांव के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डामर सड़क बनाया गया है, और इस मार्ग के बीच एक बड़ा नाला पड़ता है. जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने लंबे समय से इस नाले को ऐसे ही छोड़ दिया है जिस वजह से बारिश के मौसम में यह नाला लबालब पानी से भरा हुआ रहता है, और नाला में बाढ़ आ जाती है. कई बार दोनों गांव के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से इस नाले में पुल बनाने की मांग की है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


वहीं स्कूली बच्चों का कहना है कि स्कूल जाने के लिए केवल यह एक ही रास्ता है. ऐसे में मजबूरन उन्हें नाला को पार कर ही स्कूल जाना पड़ता है. कई बार जब नाला में जलस्तर बढ़ जाता है तो 20 से 25 दिनों तक इस क्षेत्र के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. शिक्षकों का भी कहना है कि स्कूल से भी विभाग को लिखित में आवेदन किया गया है कि नाला में जल्द से जल्द पुल बनाया जाए, क्योंकि हर साल बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में रहने वाले  छात्रों की स्कूल आने की संख्या कम हो जाती है. बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में कई बार हादसा भी हो चुका है, और एक ग्रामीण को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इसके लिए बिल्कुल गंभीर नहीं है, और मजबूरन स्कूली छात्रों के साथ-साथ गांव वालों को भी जान जोखिम में डालकर उफनते नाला को पार करना पड़ता है.


PMGSY विभाग के द्वारा बनाया जाना है पुल


इस मामले में कोंडागांव के कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि भाटागांव से धनोरा के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाया गया है. पीएमजीएसवाई के तहत ही इस मार्ग में बीच में पड़ने वाले नाला में पूल बनाया जाना है, लेकिन अब तक कुल क्यों नहीं बनाया गया है. इसके कारणों का भी पता लगाया जा रहा हैं. साथ ही  बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है और जलस्तर बढ़ने पर नाला को आर पार करने के लिए मनाही की गई है.