Chhattisgarh News: माओवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर के तर्ज पर छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना और ओडिशा में भी नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है. इन इलाकों में भी लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. वहीं कांकेर जिले के साथ-साथ ओडिशा के कोरापुट और तेलंगाना में भी BSF (सीमा सुरक्षा बल) की तैनाती की गई है जो नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. इधर नक्सलियों से आर-पार की लड़ाई के लिए जवानों का हौंसला बढ़ाने बीएसएफ के एडीजी राजविंदर सिंह भट्टी ने ओडिशा के कोरापुट जिले का दौरा किया.
यहां घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जंत्री गांव में खोले गए नये BSF कैंप का भी निरीक्षण किया. उन्होंने यहां तैनात बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया. एडीजी राजविंदर सिंह भट्टी के साथ आईजी सतीशचंद्र बूटाकोटी भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान BSF कैंप में छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
तीनो राज्यों के अधिकारियों की ली बैठक
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर की तरह ही ओडिशा का कोरापुट जिला पिछले कई दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. बढ़ते नक्सल गतिविधियों को देखते हुए यहां पर बीएसएफ जवानों की तैनाती की गई है. इसके लिए कोरापुट में ही बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय खोला गया है. बुधवार को बीएसएफ के एडीजी राजविंदर सिंह भट्टी और BSF के आईजी सतीश चंद्र बुडाकोटी ने बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था और एंटी नक्सल ऑपरेशन के बारे में जवानों से जानकारी ली.
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का दौरा आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
जवानों का बढ़ाया हौंसला
इस दौरान एडीजी ने बीएसएफ के जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से ओडिशा में बीएसएफ के द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि जंत्री जैसे घोर नक्सल प्रभावित गांव में अब जवानों के ही सराहनीय काम से नये पुलिस कैंप खोलने में सफलता हासिल हुई है. बीएसएफ के एडीजी ने जंत्री में खोले गए नए पुलिस कैंप का दौरा किया और यहां के ग्रामीणों से भी मुलाकात की. उन्होंने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जिसके बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना में तैनात बीएसएफ के अधिकारियों के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक की.
ये भी पढ़ें-