एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh News: बसपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, भूपेश बघेल सरकार को घेरा
छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब बसपा ने युवाओं को निशर्त रिहा करने के लिए प्रदर्शन किया है.
Bahujan Samaj Party Protest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज बहुजन समाज पार्टी( BSP) पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Congress Government) के खिलाफ प्रदर्शन किया. बपसा कार्यकर्ताओं ने फर्जी जाति पत्र (Fake Caste Card) के आधार पर नौकरी पाने वाले शासकीय कर्मचारियों को बर्खास्त और रायपुर में निर्वस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवाओं को बिना किसी शर्त के रिहा करने की मांग की. इसी क्रम ने दुर्ग जिला में भी बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. फिर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा है.
बसपा नेताओं ने किया प्रदर्शन
दुर्ग के संभाग कार्यालय कर कुछ ही दूरी पर बहुजन समाज पार्टी के नेता एक दिवसीय धरना पर बैठे थे. बहुजन समाज पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लता गेडाम के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया था. जिसमें सैकड़ो की संख्या में बसपा के नेता व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन प्रदर्शन में शामिल हुए. इस एकदिवसीय धरना में बसपा के नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ फर्जी जाति पत्र के आधार पर शासकीय नौकरी पाने वाले और निर्वस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवाओं को बिना किसी शर्त के रिहा करने और फर्जी जाति के आधार पर नौकरी पाने वाले को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाले को बर्खास्त करने की मांग
बहुजन समाज पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लता गेडाम का कहना है कि छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर कई जनरल कैटेगरी के लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं. साल 2020 में 267 सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का पर्दाफाश हो चुका है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया इसलिए बहुजन समाज पार्टी आज उन अधिकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है.
निर्वस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सरकार निशर्त रिहा करें - बसपा
लता गेडाम ने आगे कहा कि उन्हीं अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ऊपर रायपुर में युवाओं ने निर्वस्त्र होकर विधानसभा जाने के लिए निकले थे. जिन्हें रास्ते में ही पुलिस ने गिरफ्तार में लिया गया था. और उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है. इसके विरोध में बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी मांग है कि निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर लगाए गए धाराओं को निरस्त कर तत्काल निःशर्त रिहा किया जाए. और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय नौकरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion